Protest in Los Angeles News : लॉस एंजेलिस की सड़कों पर बवाल मचने के कारण अमेरिका की राजनीति भी लगातार गरमाती जा रही है। इमिग्रेशन छापों के खिलाफ चल रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन अब हिंसा में तब्दील होते जा रहे हैं। अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के विरोध के बाद यह प्रदर्शन और भी ज्यादा हिंसक हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने रविवार, 8 जून को पुलिस पर पत्थर और पटाखे बरसा दिए। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सिर्फ प्रदर्शनकारियों को कड़ी चेतावनी दे दी है। इसी के साथ 2,000 नेशनल गार्ड सैनिकों को भी तैनात कर दिए हैं।
ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों को दी चेतावनी
न्यू जर्सी से एयरफोर्स वन पर सवार होने से पहले ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों पर नाराजगी जताई। उन्होंने मीडियाकर्मियों के माध्यम से कहा कि “अब इनका नया तरीका है- थूकना…वह पुलिस और सैनिकों के पास जाकर उनके चेहरे पर थूकते हैं। अगर ऐसा होता तो उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।” इसके साथ ही ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि “सुरक्षा बलों की गरिमा से खिलवाड़ नहीं कर सकता।”
लॉस एंजिल्स में प्रदर्शन जारी
बता दें कि इस प्रदर्शन की शुरुआत हुई तो यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) ने लॉस एंजिल्स में छापेमारी की। जवाब में नागरिक समूहों ने मारियाची प्लाजा से डाउनटाउन LA के फेडरल डिटेंशन सेंटर तक मार्च निकाला। जिसमें “आईसीई आउट ऑफ एलए” जैसे नारे लगे। हालात तब और बिगड़ गए जब नेशनल गार्ड के जवानों ने बिना चेतावनी के आंसू गैस और पेपर बॉल्स दागने शुरू कर दिए। सड़कों पर गैस का घना धुंआ फैल गया, जिससे प्रदर्शनकारी इधर-उधर भागते नजर आए।”
पुलिस ने 27 लोगों को किया गिरफ्तार
लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग (LAPD) ने जानकारी देते हुए बताया कि “शनिवार को 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो कानून के आदेशों को न मानते हुए इलाके में रूके रहे। हालांकि पुलिस प्रवक्ता नॉर्मा आइज़ेनमैन ने ये स्पष्ट नहीं किया।”