Maharashtra Politics : उद्धव ठाकरे के सांसद और महाराष्ट्र राजनीति का बड़ा चहरा संजय राउत की किताब पर सियासी घमासान मच गया है। संजय राउत ने अपनी जेल संस्मरणों पर आधारित एक किताब लिखी है, जिसका शीर्षक है नरक का स्वर्ग। बीजेपी के नेता लगातार इस किताब पर इंक्वॉयरी की मांग कर रहे हैं। वहीं अब इस पर शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का भी बड़ा बयान भी सामने आ गया है।
संजय राउत कि किताब पर सियासी बवाल
एकनाथ शिंदे ने कहा कि “बाला साहेब ठाकरे खुद नरेंद्र मोदी का समर्थन करते थे। अब उन्हीं की पार्टी के नेता बाल ठाकरे की विचारधारा छोड़ पीएम मोदी पर गलत आरोप लगा रहे हैं। पीएम मोदी हिन्दुत्व की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाले व्यक्ति हैं। वह जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब बालासाहेब ठाकरे ने उन्हें खुलकर अपना समर्थन दिया था। क्योंकि उन्हें पता था कि नरेंद्र मोदी एक देशभक्त हैं। वह देश को आग बढ़ाने वाले नेता है। इसी वजह से राज्य और देश, दोनों को पीएम मोदी की जरूरत है। तब भी बाल साहेब ठाकरे को यह बात पता थी, इसलिए वे नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पीछे खड़े थे।
“जनता हमारी भारतीय सेना और पीएम मोदी के साथ”
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, “मोदी जी हिंदुत्व की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाले हैं। वह जो भी करते हैं, खुलेआम करते हैं, छिपकर नहीं करते। आज पाकिस्तान को करारा जवाब देने का काम किसने किया है? देश के प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है। उनके एयरबेस पूरी तरह से तबाह कर दिए गए हैं। आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया है। भारत की ताकत, ब्रह्मोस की ताकत दुनिया ने देखी है। इस देश की जनता समझदार है और देश की जनता हमारी भारतीय सेना और पीएम मोदी के साथ खड़ी है।”
“भारत की ताकत ‘ब्रह्मोस’ को पूरी दुनिया ने देखा”
संजय राउत पर निशाना साधते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि “अब ये लोग क्या-क्या करते हैं? बालासाहेब ठाकरे की नकली आवाज निकालते हैं। उनकी विचारधारा छोड़ने का जो पाप इन लोगों ने किया है, वही उन्हें भुगतना पड़ रहा है। इसी वजह से उन्होंने इस तरह की किताब लिखी है। आज पूरे देश और दुनिया में पीएम मोदी और उनके काम का नाम हे। पहलगाम आतंकी हमले में बहनों का सिंदूर उजाड़ने वाले पाकिस्तान के आतंकियों से बदला लेने का काम किया। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को तहस-नहस कर दिया। भारत की ताकत ‘ब्रह्मोस’ को पूरी दुनिया ने देख लिया है। ऐसे प्रधानमंत्री, जिन्होंने पाकिस्तान को ललकारा कि गोली का जवाब गोले से देंगे। आप लोग उनपर आरोप लगा रहे हैं।”
संजय राउत को जुलाई 2022 में पत्रा चाल घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें मुंबई की आर्थर रोड जेल में भेज दिया गया था। इसी दौरान उन्होंने जेल संस्मरणों पर आधारित नरक का स्वर्ग किताब लिखी।