Doha Diamond League 2025 : नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। उन्होंने दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर से ज्यादा दूरी का भाला फेंका है। नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है।
नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में पुरुषों की जेवलिन थ्रो में 90 मीटर की बाधा पार कर ली है। अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर के थ्रो ने उन्हें बढ़त दिला दी। कारनामा करने वाले नीरज चोपड़ा दुनिया के 25वें खिलाड़ी बन गए हैं। इसी के साथ नीरज चोपड़ा 90 मीटर से ज्यादा दूरी का भाला फेंकने वाले तीसरे एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं। नीरज ने 90.23 मीटर के थ्रो कर अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी।
नीरज चोपड़ा ने हासिल किया सिल्वर मैडल
नीरज चोपड़ा के इतना बेहतरीन स्कोर करने के बाद स्वर्ण पदक से चूक गए। नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में सिल्वर मेडल हासिल किया है। जर्मनी के जूलियन वेबर ने दोहा डायमंड लीग में गोल्ड मेडल हासिल किया है। उन्होंने 91.06 मीटर दूर जेवलिन थ्रो कर टॉप लिस्ट में सबसे ऊपर अपनी जगह बनाई। भारत के एक और खिलाड़ी किशोर जेना इस जेवलिन थ्रो इवेंट में 8वें नंबर पर रहे।
पीएम मोदी ने की नीरज चोपड़ा की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा “एक शानदार उपलब्धि! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो हासिल करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई। यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून का परिणाम है। भारत उत्साहित और गौरवान्वित है।” भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 88.44 मीटर का थ्रो फेंका था। लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने 90.23 मीटर का जेवलिन थ्रो फेंककर तीसरा स्थान हासिल किया।