ED Action Against BBC India : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस इंडिया (BBC WS India) पर फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA), 1999 के उल्लंघन के मामले में 3,44,48,850 रुपये का फाइन लगाया है। इसके साथ ही उसके तीन डायरेक्टर्स और फाइनेंस हेड पर भी अलग-अलग जुर्माना लगाया गया है। साथ ही कारण बताओ नोटिस भी तीनों डायरेक्टर्स को जारी किया गया है।
बीबीसी पर लगा भारी जुर्माना
बीबीसी डब्ल्यूएस इंडिया के तीन डायरेक्टर्स गाइल्स एंथनी हंट, इंदु शेखर सिन्हा और पॉल माइकल गिब्बंस पर प्रवर्तन निदेशालय कड़ी कार्रवाई कर रहा है। तीनों पर एक करोड़ 14 लाख 82 हजार 950 रुपये अलग-अलग जुर्माना लगाया गया है। क्योंकि उस समय सिर्फ ये तीनों ही कंपनी के संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
BBC ने की नियमोंं की अनदेखी
बता दें कि इस मामले की शुरुआत साल 2019 में 18 सितंबर को हुई थी। जब उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ने प्रेस नोट 4 जारी किया था। इस प्रेस नोट के अनुसार डिजिटल मीडिया सेक्टर में विदेशी निवेश 26 प्रतिशत तय किया गया। इसके लिए कंपनी को सरकार की मंजूरी लेना जरूरी था। लेकिन बीबीसी डब्ल्यूएस इंडिया बिना इजाजत के डिजिटल मीडिया कंटेंट को अपलोड और स्ट्रीम करती रही।
कंपनी ने सरकार के नियमों को ना मानते हुए, इसे 26 प्रतिशत तक कम नहीं किया। जब मामले पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जांच शुरू की तो पाया कि बीबीसी डब्ल्यूएस इंडिया ने नियमों का पालन नहीं किया। इसके चलते कंपनी और उसके अधिकारियों पर भारी जुर्माना लगाया गया है।