Shiv Mandir Corridor : उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार, 22 फरवरी को लखीमपुर खीरी के कुंभी में देश के पहले बायो पॉलिमर संयंत्र (Bio Polymer Plant) का शिलान्यास किया है। ये संयत्र 2850 करोड़ रुपये की लागत लगाकार बनाया जाएगा। इससे पर्यावरण के अनुकूल औद्योगिक क्रांति को बढ़ावा मिलेगा।
सीएम योगी का लखीमपुर खीरी को तोहफा
सीएम योगी ने शिलान्यास समारोह के दौरान कहा “एक तरफ पूरी दुनिया प्रयागराज महाकुंभ में शामिल हो रही है। वहीं दूसरी तरफ कुंभी में आज एक औद्योगिक महाकुंभ का साक्षी बनने का अवसर मिला है।” सीएम योगी ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया और लखीमपुर खीरी के लोगों को इस परियोजना की बधाई दी। इस बायो पॉलिमर संयंत्र की स्थापना बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड द्वारा की जा रही है।
शिव मंदिर कॉरिडोर का हुआ शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुंभी के बाद गोला गोकर्णनाथ पहुंचे, उन्होंने यहां ने प्रसिद्ध शिव मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास किया। गोला गोकर्णनाथ के शिवमंदिर को छोटी काशी के नाम से भी जानते हैं। यह वहां के लोगों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है। इस भव्य कॉरिडोर के निर्माण से यहां धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं मिलेंगी।
लखीमपुर खीरी के लिए ऐतिहासिक दिन
इसके साथ ही सीएम योगी ने यहां 1620 करोड़ रुपये की लागत वाली 373 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। आज का यह दिन लखीमपुर खीरी के लिए ऐतिहासिक दिनों में से एक रहा है। बायो पॉलिमर संयंत्र के शिलान्यास से लखीमपुर खीरी को एक नई पहचान मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ शिव मंदिर कॉरिडोर के निर्माण से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।