Mahakumbh Fire News : प्रयागराज के महाकुंभ में गुरुवार, 30 जनवरी को एक बार फिर भीषण आग लग गई। यह आग महाकुंभ के सेक्टर 22 में लगी है। जिसके बाद इस आग में कई टेंट जलकर खाक हो गए। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है।
प्रशासन मौके पर मौजूद
बता दें कि यह आग महाकुंभ के सेक्टर 22 के नागेश्वर पंडाल में लगी। यह आग इतनी भयानक थी कि लपटें दूर-दूर तक देखी जा सकती थीं। फायर ब्रिगेड की टीम सूचना मिलती ही मौके पर पहुंच गई। बड़ी मुश्किल से इस आग पर काबू पाया गया।
15 टेंट जलकर हुए राख
राहत की बात यह है कि इस आग में जनहानि नहीं हुई है। यह आग करीब पौने दो बजे लगी थी। आग से लाखों रुपये का नुक्सान हुआ है। इस भीषण आग में कई पंडाल जलकर राख हो गए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि “हमें इस घटना की संबंध में जानकारी मिली थी। इस हादसे में करीब 15 टेंट जलकर राख हो गए हैं। हमने कार्रवाई करनी भी शुरू कर दी है। कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। लेकिन सब कुछ नियंत्रण में है।
घटना की जांच करेगी पुलिस
गौरतलब हो कि घटना पर जानकारी देते हुए मेला पुलिस अधिकारी सीओ प्रमोद शर्मा ने बताया कि “यहां पर कुछ टेंट अनधिकृत रूप से लगे हुए थे। एसडीएम ने खुद इस बात की पुष्टि की है। टेंट कैसे लगे अब लोकल पुलिस इसकी जांच करेगी। ”