BPSC Candidates Protest : बीपीएससी (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर हंगामा अभी भी जारी है। बीपीएससी का रिजल्ट आ चुका है। लेकिन अभी भी छात्र री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं। पटना की सड़कों पर एक बार फिर गुरुवार, 30 जनवरी को प्रदर्शन कर रहे हैं।
सड़क पर फिर उतरे BPSC अभ्यार्थी
छात्र प्रदर्शन करते हुए बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने के लिए पहुंच चुके हैं। पटना पुलिस उन्हें रोकने का काफी प्रयास कर रही है। लेकिन छात्र बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने के लिए आगे बढ़ चुके हैं। पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल से इन छात्रों ने पैदल मार्च की शुरुआत की है। हजारों की संख्या में छात्र बिहार की राजधानी पटना में उतर चुके हैं। जानकारी के अनुसार बीपीएससी अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। छात्रों के हाथों में तिरंगा है। अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग लगातार कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का आरोप है कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा में गड़बड़ी हुई है।
पटना हाईकोर्ट कल सुनाएगा फैसला
गौरतलब हो कि बीपीएससी पीटी परीक्षा इसका फैसला कल यानी 31 जनवरी को आना है। परीक्षा में गड़बड़ियों के चलते छात्रों ने कोर्ट का रूख किया था। पटना हाईकोर्ट ने छात्रों की याचिका को स्वीकार किया था और बीपीएससी को 30 जनवरी तक अपना हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया था। लेकिन कोर्ट ने रिजल्ट पर रोक नहीं लगाई थी। 23 जनवरी को 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था।