Mahatma Gandhi Death Anniversary: आज महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने बापू को पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं इस मौके पर राजघाट पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को उनकी 77वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा “आज सुबह राजघाट पर पूज्य बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। हम अपने राष्ट्र के लिए उनके दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।” इसी के साथ पीएम मोदी ने देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा “गांधी जी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, वह भारत की आत्मा हैं, और हर भारतीय में आज भी जीवित हैं। सत्य, अहिंसा और निडरता की शक्ति बड़े से बड़े साम्राज्य की जड़ें हिला सकती हैं – पूरा विश्व उनके इन आदर्शों से प्रेरणा लेता है। राष्ट्रपिता, महात्मा, हमारे बापू को उनके शहीद दिवस पर शत-शत नमन।”
गृह मंत्री ने गांधी जी किया याद
गृह मंत्री अमित शाह ने गांधी जी को याद करते हुए लिखा “सत्य, अहिंसा और अन्याय के ख़िलाफ़ संघर्ष के भारतीय मूल्यों को पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनाने वाले, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी पुरुष महात्मा गाँधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से वंदन करता हूँ। महात्मा गांधी जी ने देश को एकता के सूत्र में बाँधकर आज़ादी के आंदोलन को मजबूती दी। स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने की दिशा में उनके विचार देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे।”
नाथूराम गोडसे ने की गांधी जी की हत्या
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी होती है। इस दिन को उनके निधन की याद में मनाया जाता है। नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की ह्त्या कर दी थी। गोडसे ने बापू की गोली मारकर हत्या की थी। जब वह प्राथना सभा में मौजूद थे। महात्मा गांधी को अहिंसा का प्रतीक माना जाता था। उनके योगदान को न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में याद किया जाता है।