Hamirpur News : पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है। एक बार फिर से पंजाब में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में फिर तोड़फोड़ की गई है। यहां कुछ अज्ञात लोगों ने तीन बसों के शीशे तोडे और हमीरपुर डिपो की बस में पर आपतिजनक स्लोगन लिखे। इस घटना से इलाके का माहौल बड़ा तनावपूर्ण बना हुआ है। हालांकि अभी चारों बसों को अमृतसर में ही रखा गया है। इस घटना को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है, ताकि दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।
हिमाचल रोडवेज की बसों पर हुआ हमला
हमीरपुर डिपो की बस पर हमले के दोनों दोषियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मंडलीय प्रबंधक राज कुमार पाठक ने बताया कि “पंजाब पुलिस ने हमले के दोनों दोषियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एचआरटीसी के स्टाफ को पंजाब भेजा गया है ताकि इनकी शिनाख्त हो सके।” पाठक ने आगे बताया कि “बसों में हुई तोड़फोड़ के कारण पुलिस में जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज कराई गई है। ताकि दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके”।
गौरतलब हो कि अमृतसर बस स्टैंड पर शुक्रवार, रात को चार बसों पर हमला किया गया। इसके साथ ही इन बसों में आपत्तिजनक नारे भी लिखे गए। बस के शीशों को भी बुरी तरह तोड़ दिया है। यह बसें अमृतसर-बिलासपुर,अमृतसर-सुजानपुर, अमृतसर-जवालाजी व अमृतसर-हमीरपुर रूट की हैं।