Guna Violence News : गुना शहर में मस्जिद के सामने शनिवार को दो गुटों के बीच विवाद हो गया। हनुमान जन्मोत्सव पर हिंदुओं द्वारा निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव के बाद हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिससे लोगों के बीच हिंसा काफी बढ गए।
हांलाकि डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था। शोभायात्रा पर पथराव करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बाजार भी बंद करा दिया गया और चक्काजाम के साथ ही थाने को भी घेर लिया गया। हांलाकि देर रात हंगामे के बाद पुलिस ने उपद्रवियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया तद जाकर हंगामा बंद हुआ। पुलिस ने उपद्रवियों पर एफआईआर दर्ज की, जिसने दंगा और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी।
विवाद में हुए 5 नामजद और 20 अज्ञात आरोपी
इस विवाद में पांच नामजद और 15-20 अज्ञात पर मामला दर्ज हुआ है। एएसपी मानसिंह ठाकुर ने बताया कि उपद्रव के वीडियो फुटेज के आधार पर नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, बाकि की तलाश जारी है। शहर का माहौल शांतिपूर्ण है और यहां भारी पुलिस को तैनात किया गया है।
पुलिस की लोगों से अपील
जिले के एएसपी ने कहा है कि कुछ लोग फालतु की अफवाह फैला रहे है। ऐसे में जरूरी है कि इलाके में फ्लैग मार्च निकाला जाए। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को नसीहत दी है कि अफवाहों पर यकीन नहीं करे। इससे पहले जिले में ऐसे हिंसक हादसे नहीं हुए है।