Waqf Board Law News : वक्फ बोर्ड कानून को लेकर विपक्ष समेत देश के तमाम राज्यों में बवाल मचा हुआ है। कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे लोग और विपक्ष इसे वापस लेने की मांग पर अड़ा हुआ है। कांग्रेस ने इस कानून पर अपना रूख साफ कर दिया है। कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कानून को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसके बाद तो सियासत में जैसे भूचाल ही आ गया हो। इमरान मसूद ने कहा कि “हमारी सरकार बनते ही हम इस कानून को खत्म कर देंगे।
“वक्फ कानून 1 घंटे में खत्म”
एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने भाजपा को निशाने पर लिया है। साथ ही उन्होंने मुर्शिदाबाद में हिंसा पर चिंता जताई है। इमरान मसूद ने सोमवार, 14 अप्रेल को वक्फ कानून पर अपना रूख साफ कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार बनेगी तो इस कानून को पलट देंगे। हम 1 घंटे में इस कानून को खारिज कर देंगे। मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। आप सभी बस प्राथना करें कि हम सत्ता में आएं।
#BreakingNews | वक्फ कानून पर इमरान मसूद का विवादित बयान
➡️ घंटे भर में इसका इलाज कर देंगे- इमरान मसूद@INCIndia @Imranmasood_Inc #Congress #WaqfAmendmentBill #Jantantratv #HindiNews #LatestNews #Update pic.twitter.com/ODcyoiRuhp
— Jantantra Tv (@JantantraTv) April 14, 2025
“हिंसा नहीं होनी चाहिए”
देशभर में इस कानून को लेकर तगड़ा विरोध देखा जा रहा है। कई विपक्षी पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है। देशभर में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी हैं।इस रैली में शामिल इमरान मसूद ने लोगों से इस मुद्दे पर एकजुट रहने की अपील की। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद हिंसा पर मसूद ने कहा, ‘हिंसा नहीं होनी चाहिए। विरोध करना हमारा संवैधानिक अधिकार है। लेकिन वह शांतिपुर्ण तरीके से होना चाहिए।