IND vs PAK Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 60 रनों हार का स्वाद चखाया है। इस हार के बाद मेजबान पकिस्तान का भारत के साथ मुकबला है। सभी क्रिकेट के फैंस पकिस्तान और भारत का मुकाबले बेहद दिलचस्पी के साथ देखते हैं। ये मुकाबले रविवार, 23 फरवरी को होने वाला है। अब इस हालात में पाकिस्तानी टीम की करो या मरो वाली स्तिथि हो गई है।
शोएब अख्तर का वायरल वीडियो
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान और भारत के मुकबले को लेकर कई बातें कहीं हैं। उनका मानना है कि भारत को हराना पकिस्तान के लिए बेहद मुश्किल रहेगा। शोएब अख्तर ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है। वीडियो में शोएब अख्तर कह रहे हैं कि “भारत की टीम बहुत मजबूत है। पाकिस्तान का भारत को हैरान मुश्किल लग रहा है। हालांकि मुझे भरोसा है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत को हराने में कामयाब रहेगी।” साथ ही उन्होंने यह भी यह भी कहा कि “पाकिस्तान के पास इसके अलावा कोई विकल्प भी मौजूद नहीं है। ”
शोएब अख्तर ने गिनाई पाकिस्तान टीम की कमियां
शोएब अख्तर वीडियो में आगे कह रहे हैं कि “आप सभी ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड मुकाबला देखा होगा। अब सभी भी मेरी ही तरह निराश हुए होंगे। पाकिस्तान की क्रिकेट पूरी तरह अलग है।खिलाड़ियों का स्ट्राइक रेट बहुत कम है, कोई इम्पैक्ट प्लेयर नहीं है, हमारे गेंदबाज आसानी से रन लुटा रहे हैं। फिलहाल हमारे पास केवल 4 ही गेंदबाज हैं और बाकी टीमों पर नजर डालें तो उनके पास कम से कम 6-7 गेंदबाज हैं।”