Eknath Shinde Death Threat : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक यह धमकी भरा मेल गोरेगांव पुलिस को एक अज्ञात शख्स ने डिप्टी सीएम शिंदे की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल किया है। इसी तरह का धमकी भरा मेल मंत्रालय और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन को भी मिला है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मामले पर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में इन ईमेल (E-Mail) को हॉक्स कॉल (धमकी भरी कॉल को Hoax Calls) कहा जाता है पाया गया है। पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि “एक अज्ञात शख्स द्वारा यह धामी भरा मेल किया गया है। इस मेल में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।”
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने आगे बताया कि “ऐसे ही धमकी भरा एक मेल मंत्रालय और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन को भी मिला है। फिलहाल धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी गई है। हालांकि, पुलिस की प्राइमरी जांच में हॉक्स कॉल होने की जानकारी सामने आई है।”