Prayagraj News: प्रयागराज में शुक्रवार, 20 जून सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें अब्दुल्ला नाम के एक बदमाश को पैर में गोली लगी, जबकि उसके साथी भानु प्रताप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, पिछले दिनों अटाला में एक रेस्टोरेंट के बाहर बमबाजी कर दहशत फैलाने वाले बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही थी।
पुलिस और बदमाशों मे मुठभेड़
बताया गया कि बशर नामक व्यक्ति का अटाला में ओरहान शोरमा हाउस नाम से रेस्टोरेंट है। रविवार रात को कुछ युवकों ने वहां बम चला दिया था, जिससे लोगों में दहशत फैल गई थी। पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू की और शुक्रवार सुबह मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में लगी थी। शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे खुल्दाबाद इंस्पेक्टर सुरेंद्र वर्मा को जानकारी मिली कि बमबाजी करने वाले बदमाश सफेद रंग की बाइक से सब्जी मंडी होकर करबला की तरफ जाने वाले हैं।
एक बदमाश के पैर में लगी गोली
जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एसओजी ने सब्जी मंडी के पास घेराबंदी कर दी। जिसके कुछ देर बाद वहीं बदमाश पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिस की, लेकिन बदमाश फायरिंग कर भागने की कोशिश करने लगे। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, हालांकि जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर पर गोली लग गई और वह गिर गया। जबकि उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी कोतवाली रवि गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि “घायल बदमाश अब्दुल्ला है, जिसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, उसके साथी भानु प्रताप से पूछताछ की जा रही है।”