Pahlaj Nihalani On Anil Kapoor : पहलाज निहलानी सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और फिल्म प्रोड्यूसर ने हाल ही में अनिल कपूर को एक इंटरव्यू में झूठा कहा और उन पर आरोप लगाया कि वो ‘अंदाज’ फिल्म के बारे में झूठ फैला रहे हैं। पत्रकार विक्की लालवानी के साथ एक इंटरव्यू में जब निहलानी से पूछा गया कि अनिल कपूर ने ‘अंदाज’ फिल्म के गाने के बोलों को और गोने के डांस स्टेप्स को अश्लील कहा और गाने का विरोध किया तो निहलानी ने साफ तौर पर जवाब देते हुए कहा कि “अनिल कपूर झूठा नंबर वन है”। उन्होंने बोला की फिल्म के सेट पर कोई झगड़ा नहीं हुआ था न ही अनिल कपूर ने कुछ विरोध किया था । फिल्म का गाना सुनते ही अनिल कपूर ने गाने की तारीफ की थी और कहा था की यह गाना फिल्म को हिट बनाएगा।
अनिल कपूर ने सुना था 50 बार गाना
पहलाज ने खुद बताया कि “अनिल कपूर ने गाना 50 बार सुना होगा।” पहलाज निहलानी ने कहा अनिल कपूर ‘अंदाज’ फिल्म को खुद बी ग्रेड कहता है लेकिन वो फिल्म में काम करने को बेताब था। करिश्मा कपूर ने फिल्म में काम करने के लिए मुझसे गुज़ारिश की थी। लोग मेरे साथ काम करने को तैयार हो जाते हैं “। पहलाज के मुताबिक अनिल कपूर ने फिल्म का गाना कम से कम 50 बार सुना था और हर बार कहा की यह गाना सुपरहिट होगा।
जूही चावला को था स्टेप्स पर संकोच
इंटरव्यू में पहलाज निहलानी का कहना था कि जूही चावला को डांस स्टेप्स करते वक्त काफी दिक्कत हो रही थी। जूही की इस झिझक को दूर करने के लिए पहलाज ने उन्हें बताया कि डांस स्टेप्स सीन के हिसाब से सही हैं ।
माधुरी दीक्षित को लॉन्च करने की थी तैयारी
पहलाज निहलानी ने अनिल कपूर परिवार पर एक और आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बोनी कपूर, अनिल कपूर और दूसरे फिल्म मेकर्स ने मिलकर माधुरी को ब्रेनवॉश कर दिया और पहलाज इस वजह से माधुरी को लॉंच नहीं कर पाए। उन्हें इसलिए माधुरी को छोड़कर नीलम को फिल्म में लेना पड़ा।