PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी शुक्रवार, 20 जून को सिवान पहुंच गए हैं। वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ जीप में सवार होकर रोड शो करते हुए मंच पर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का आभार जताया। सीवान में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत एनडीए के कई नेता मंच पर मौजूद हैं।
#BreakingNews | बिहार के सीवान पहुंचे पीएम मोदी
➡️10 हजार करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी
➡️PM आवास योजना की किस्त देंगे PM मोदी#Bihar #PMModi #NarendraModi #Siwan @narendramodi #Jantantratv pic.twitter.com/uvGjeRGFYh
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 20, 2025
सीवान की धरती पर पीएम मोदी
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि “सीवान की ये धरती हमारे स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरक स्थली है। ये हमारे लोकतंत्र को, देश को, संविधान को ताकत देने वाली भूमि है। सीवान ने राजेंद्र बाबू जैसी महान संतान देश को दी। संविधान निर्माण से लेकर देश को दिशा दिखाने में राजेंद्र बाबू की बहुत बड़ी भूमिका रही। सीवान ने ब्रज किशोर प्रसाद जैसे महान समाज सुधारक भी देश को दिए। आज इस मंच से हजारों, करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। विकास की ये सारी परियोजनाएं बिहार को उज्ज्वल भविष्य की तरफ ले जाएगी, समृद्ध बिहार बनाएंगी।”
पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित
पीएम मोदी ने कहा, “आप सब जानते हैं कि मैं कल ही विदेश से लौटा हूं। इस दौरे में मेरी दुनिया के बड़े-बड़े समृद्ध देशों के नेताओं से बात हुई। सारे नेता, भारत की तेज प्रगति से बहुत प्रभावित हैं। वो भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनते देख रहे हैं। इसमें बिहार की निश्चित तौर पर बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। बिहार समृद्ध होगा और देश की समृद्धि में भी बड़ी भूमिका निभाएगा।”
“बिहार से जंगलराज का सफाया” – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “मेरे इस विश्वास का कारण बिहार के आप सभी लोगों का सामर्थ्य है। आपने मिलकर बिहार से जंगलराज का सफाया किया है। यहां के हमारे नौजवानों ने तो 20 साल पहले के बिहार की बदहाली सिर्फ किस्सों और कथाओं में ही सुनी है। उन्हें अंदाजा ही नहीं है कि जंगलराज वालों ने बिहार की क्या हालत बना दी थी। जिस बिहार ने सदियों तक भारत की प्रगति को नेतृत्व दिया। उसको पंजे और लालटेन के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था।”
उन्होंने आगे कहा कि “मेरे बिहारी भाई-बहन कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करके दिखा देते हैं। वो कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते। लेकिन, पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है। इन लोगों ने ऐसी लूट-खसोट मचाई की गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई। अनेक चुनौतियों को पार करते हुए नीतीश जी के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाई है। और मैं बिहार वासियों को विश्वास दिलाने आया हूं कि हमने भले बहुत कुछ किया हो, करते रहे हैं, करते रहेंगे। लेकिन इतने से शांत होकर रहने वाला मोदी नहीं है। मुझे तो अभी बिहार के लिए और भी बहुत कुछ करना है।”