Israel News : इजराइल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की मुसीबतें बढ़ती जा रही है। नेतन्याहू के खिलाफ जनता का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। दरअसल गाजा में युद्ध फिर से शुरू होने और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को बर्खास्त करने के फैसले से देश के लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। प्रदर्शनकारी नेतन्याहू के घर के बाहर उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या बांग्लादेश की तरह इजराइल में भी तख्तापलट होने वाला है।
गाजा की साथ टूटा युद्ध विराम
नेतन्याहू सरकार ने गाजा में संघर्ष विराम टूटने के बाद फिर से बमबारी शुरू कर दी। हमास के कब्जे में अब भी 59 बंधक हैं। युद्ध जारी रहने से बंधकों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि नेतन्याहू राजनीतिक लाभ के लिए युद्ध को लंबा खींच रहे हैं। इसी के साथ वह देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं।
इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी
हाल ही में नेतन्याहू सरकार ने शिन बेट खुफिया एजेंसी के प्रमुख रोनन बार और अटॉर्नी जनरल गली बहारव-मिआरा को हटाने का फैसला किया। प्रदर्शनकारियों ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा करार दिया है। मंगलवार, 18 मार्च को प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने मुख्य हाइवे ब्लॉक कर दिए और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया।
क्या इजराइल में होगा तख्तापलट?
वैसे इजराइल में विरोध प्रदर्शन पहली बार नहीं हो रहा है। लेकिन इस बार जनता का गुस्सा सरकार के खिलाफ काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लग चुके हैं। प्रदर्शन को देखते हुए नेतन्याहू को इस्तीफा देना पड़ सकता है या उनकी सरकार गिर सकती है।