Jaat Trailer Out : ‘गदर 2’ के बाद सनी देओल के बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म में 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म का ट्रेलर काफी समय पहले सामने आ गया था। वहीं अब फिल्म ‘जाट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
रिलीज हुआ ‘जाट’ का ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर में सनी देओल का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। वहीं रणदीप हुड्डा भी फिल्म के ट्रेलर में दमदार एक्शन में नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर 24 मार्च को रिलीज होने वाला है। बता दें कि ट्रेलर पहले 22 मार्च को रिलीज होने वाला था, लेकिन फिर मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया। फिल्म के ट्रेलर को देख कर फैंस उनकी आने वाली फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
सनी देओल की आने वाली फिल्में
हाल ही में सनी देओल ने फिल्म में मौजूद साउथ इंडस्ट्री की कास्ट की काफी तारीफ की है। वर्कफ्रंट पर सनी देओल आखिरी बार ‘गदर 2’ में नजर आए थे। साल 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। जाट के बाद सनी देओल लाहौर 1947 की शुरुआत करने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ प्रीती जिंटा भी नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वे बॉर्डर 2 में भी सनी देओल वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के साथ नजर आएंगे।