Jolly LLB 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी-3 पर रोक लगानें की मांग की जा रही थी। इसी मांग को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से एक बड़ा फैसला आया है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉल एलएलबी 3 मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक हैं।
फिल्म की शूटिंग राजस्थान में हो रही थी। जिसके खिलाफ याचिका दर्ज की गई थी। याचिका में कहा गया था कि फिल्म में न्यायपालिका और वकीलों की छवि गलत पेश की गई है। एक्टर्स को इस केस में बड़ी राहत मिल गई है। हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया है।
याचिका में शूटींग पर रोक लगनें की मांग
अजमेर जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रभान राठौड़ ने याचिका दायर कर फिल्म की शूटिंग पर रोक लगाने की मांग की थी। इस याचिका के खिलाफ अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी और डायरेक्टर सुभाष कपूर ने हाई कोर्ट में रिवीजन याचिका दायर की थी।
राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला आया सामनें
कोर्ट के फैसले से फिल्म को कानूनी राहत मिल गई है। साथ ही अब इसकी शूटिंग पर कोई रोक नहीं होगी। फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ हुमा कुरैशी और अमृता राव भी नजर आएंगी।