Guru Randhawa X Account Deactivated : पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने हाल ही में अपने X अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया, जिसके बाद वे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए। यह कदम उन्होंने पंजाबी एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर किए गए एक क्रिप्टिक पोस्ट के बाद उठाया। इस पोस्ट में गुरु ने बिना किसी का नाम लिए देशभक्ति और फेक पीआर स्टंट पर तंज कसा, जिसे यूजर्स ने दिलजीत और उनकी फिल्म से जोड़कर देखा। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर गुरु को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
गुरु रंधावा ने डिएक्टिवेट किया अकाउंट
‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी के कारण पहले से ही विवादों में है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच, फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों की कास्टिंग को लेकर भारतीय दर्शकों में नाराजगी है। फिल्म को भारत में बैन कर दिया गया है और यह केवल विदेशों में 27 जून को रिलीज होगी। दिलजीत ने सफाई दी कि फिल्म की शूटिंग हमले से पहले पूरी हो चुकी थी, लेकिन उनकी इस बात को भी आलोचना का सामना करना पड़ा।
गुरु रंधावा ने किया था पोस्ट
गुरु रंधावा ने अपने X पोस्ट में लिखा, “लाख परदेसी होई, अपना देश नहीं भांडी दा। जेहरे मुल्क दा खायी, उस दा बुरा नहीं मांगी दा।” उन्होंने यह भी कहा कि फेक पीआर और कलाकारों को भगवान सद्बुद्धि दे। यूजर्स ने इसे दिलजीत पर निशाना माना और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कुछ ने गुरु का समर्थन किया, तो कुछ ने उन्हें लाइमलाइट के लिए ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, “दिलजीत फेक इंडियन,” जबकि अन्य ने गुरु को पब्लिसिटी के लिए आलोचना की।
इस विवाद के बाद गुरु ने बिना कोई सफाई दिए अपने X अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया, जिससे सवाल उठने लगे कि क्या उन्हें दबाव या ट्रोलिंग के कारण ऐसा करना पड़ा। यह घटना ‘सरदार जी 3’ के विवाद को और हवा दे रही है, जिसमें दिलजीत को देशद्रोही तक कहा जा रहा है। यह मामला अब सोशल और पॉलिटिकल डिबेट का हिस्सा बन चुका है, जिसने दोनों सिंगर्स की छवि पर असर डाला है।