Oscar Awards 2025: 97वे अकेडमी अवार्ड्स यानि Oscar Awards 2025 जिसका सभी को इंतज़ार था। अब वो खत्म हो गया है। क्यूंकि इसका शानदार आगाज़ हो चुका है। Oscar Awards 2025 को कॉनन ओ’ब्रायन ने होस्ट किया है। सभी हॉलीवुड सितारों ने अपना जलवा बिखेर दिया है।
कहां है यह अवार्ड फंक्सन ?
Oscar Awards 2025 का आयोजन लॉस एंजिल्स में हुआ, जो की एक बेहद खूबसूरत शहर है। यह आयोजन के डॉल्बी थिएटर में हुआ है।
किसने जीते कितने अवार्ड ?
- बेस्ट एक्टर- एड्रियन ब्रॉडी
- बेस्ट एक्ट्रेस – माइकी मैडिसन
- बेस्ट फिल्म – अनोरा
- बेस्ट एडिटिंग – अनोरा
- बेस्ट डायरेक्टर – सीन बेकर
- बेस्ट कॉस्टूयम – पॉल टाजवेल
- बेस्ट एनिमेटेड शार्ट फिल्म – हुसैन मोलायेमी और शिरीन सोहनी
- बेस्ट एनीमेशन- लैटिवियाई
- बेस्ट सपोर्टिंग रोल (एक्टर)- कीरन कल्किन
- बेस्ट सपोर्टिंग रोल (एक्ट्रेस )- जो सालदाना
- बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – द ब्रूटलिस्ट
- बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म – आई एम स्टील हियर
किसने रचा इतिहास ?
ऑस्कर्स 2025 में फिल्म अनोरा ने सबको काफी तगड़ा कॉम्पिटिशन दिया। इसके डायरेक्टर सीन बेकर ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिया। वो पहले ऐसे डायरेक्टर बने हैं। जिन्होंने एक ही फिल्म के लिए उसी साल में 4 ऑस्कर जीते हैं।
होस्ट ने की हिंदी में बात ?
Oscar Awards 2025 में अगर होस्टिंग की बात करे तो इसको होस्ट कॉनन ओ’ब्रायन ने किया आपको बता दे की कॉनन ओ’ब्रायन एक अमेरिकन टेलीविज़न होस्ट, एक्टर, राइटर और प्रोडूसर है। उन्होंने Oscar Awards को होस्ट करते हुए हिंदी में कहा “नमस्कार। इंडिया में इस वक्त सुबह हो रही होगी मै ये उम्मीद करता हुं की आप नाश्ता करते हुए 97वे अकेडमी अवार्ड का मज़ा उठा रहे होंगे।