Bihar Politics : बिहार में चुनावी मौसम लगातार बदल रहा है। विधानसभा चुनाव (Bihar Election) के करीब देखते हुए सभी पार्टियां लगातार जनता के अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही हैं। इस बीच आज बिहार की राजनीति में बड़ा भूचाल आ गया है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार आज 11 अप्रेल को राजधानी पटना में पलायन और बेरोजगारी के खिलाफ पदयात्रा पर निकले थे। इस दौरान पुलिस ने कन्हैया कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने कन्हैया कुमार को हिरासत में लिया
दरअसल कांग्रेस की पलायन रोको, नौकरी दो या पदयात्रा के दौरान बिहार की राजधानी पटना में भारी हंगामा हुआ। इस दौरान पटना के डाक बंगला चौराहा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी देखने को मिली। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने उनपर कार्यवाई की। पुलिसवालों की तैनाती के बीच कांग्रेस एनएसयूआई ( NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया कुमार को हिरासत में ले लिया गया। पटना पुलिस उन्हें पुलिस वैन बिठाकर थाने ले गई।
मुख्यमंत्री आवास का घेराव करना चाहते थे कन्हैया कुमार
‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा के दौरान कन्हैया कुमार ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का कोशिश की थी। वह उनसे मिलकर ज्ञापन सौंपने की बात कर रहे थे। कन्हैया कुमार और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू चिब और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
कई बड़े नेता यात्रा में हुए थे शामिल
बता दें कि, पुलिस ने हिरासत में लेने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां चलाई और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया। लेकिन वह सभी सीएम आवास का घेराव करने के लिए लगातार आगे बढ़ रहे थे। कन्हैया कुमार की पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा में हर दिन कांग्रेस के बड़े नेता शामिल रहे हैं। बीतें दिनों बेगूसराय में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहुंचे थे। वहीं पटना में आज सचिन पायलट इस पदयात्रा में शामिल हुए।
#WATCH पटना, बिहार: NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने कहा, “हम सरकार से नौकरी मांग रहे हैं। हम सरकार से कह रहे हैं कि पलायन रोकिए। सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है और जब तक सरकार हमारी बात नहीं सुनेगी, तब तक हम लोगों की बात सुनते रहेंगे और सरकार को अपनी बात सुनाते… https://t.co/n7HDxrb48s pic.twitter.com/MQO4MGpPLa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2025
कन्हैया कुमार ने हिरासत पर दिया बयान
इस मामले पर NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने कहा, “हम सरकार से नौकरी मांग रहे हैं। हम सरकार से कह रहे हैं कि पलायन रोकिए। सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है और जब तक सरकार हमारी बात नहीं सुनेगी, तब तक हम लोगों की बात सुनते रहेंगे और सरकार को अपनी बात सुनाते रहेंगे। हम यही कहेंगे कि लाठी नहीं नौकरी दो।”