Mahakumbh News : उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज में साल 2025 में 14 जनवरी से 26 फरवरी तक चले महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई लोगों के मौत हो गई थी। सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक, मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ में 37 लोगों का मौतें हुईं। हालांकि बीबीसी हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, 37 नहीं 82 मौतें हुईं हैं। इस रिपोर्ट पर अब उत्तर-प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है। वाराणसी में हुई एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने उनसे इस रिपोर्ट को लेकर कई सवाल किए।
केशव प्रसाद मौर्य ने दिए सवालों के जवाब
सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि “आप लोग कुछ भी न्यूज चला दें, मैं उसका जवाब दूं, ये नहीं है। घटना दुखज थी और हर पीड़ित परिवार की सहायता हुई है। डिप्टी सीएम ने कहा कि “महाकुंभ बहुत ही दिव्य और भव्य रहा है। इस दौरान 66 करोड़ लोग आए और पुण्य के भागीदार बने। लेकिन इस दौरान एक दुखद घटना घटी, जिसका हम सभी को काफी खेद है। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी अदित्यनाथ ने दुख जतायाष हमारी कोशिश रहती है कि कोई श्रद्धालु आए तो वह सकुशल जाए। उन परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है।”
अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
बता दें कि बीबीसी की रिपोर्ट के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार से 8 सवाल पूछे थे। उन्होंने कहा कि “यह रिपोर्ट अंत नहीं है, महाकुंभ में हुई मौतों और उनसे जुड़े पैसों के महासत्य की खोज का आरंभ है। सत्य जब उजागर होता है तो झूठ की परत धीरे-धारे खुलती है। जो स्वांग के हर मुखौटे से परतें हटेंगी। झूठ का कोई भी सूचना-प्रबंधन ऐसे सत्य को बाहर आने से नहीं रोक सकता।”