Kunal Kamra News : स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के बयान पर सियासत गर्मा गई है। लेकिन वह अपने बोले गए शब्दों पर कायम हैं। कॉमेडियन ने आपने दिए गए बयान पर माफ़ी मांगने से इंकार कर दिया है। दरअसल, कुणाल कामरा ने मुंबई में एक स्टैंड अप शो किया था। इस शो के दौरान उन्होंने एकनाथ शिंदे से जुड़ी एक टिप्पणी की थी। जिस पर अब पूरे देश में बवाल मच गया है। इस पर महाराष्ट्र के सीएम से लेकर डिप्टी सीएम तक ने बयान दिया है। कुणाल कामरा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। इस बीच पुलिस ने कुणाल कामरा को समन भेजा है। उन्हें मंगलवार 11 बजे तक पेश होने का आदेश मिला है।
एकनाथ शिंदे ने तोड़ी चुप्पी
वहीं अब कुणाल कामरा विवाद पर एकनाथ शिंदे ने चुप्पी तोड़ दी है। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि “सभी को बोलने की इजाजत है। हम हम व्यंग्य समझते हैं, लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए। कुणाल कामरा की टिप्पणी का विरोध करने के लिए मुंबई के एक स्टूडियो में पार्टी कार्यकर्ताओं ने काफी तोड़-फोड़ की मैं उसका समर्थन नहीं करता हूं। लेकिन हर क्रिया की एक प्रतिक्रया होती है।”
कुणाल कामरा ने माफ़ी मांगने से किया इंकार
कुणाल कामरा पर एफआईआर होने के बावजूद वह अपने शब्दों पर ठीके हुए हैं। उन्होंने एकनाथ शिंदे पर की टिप्पणी के लिए माफ़ी मांगने से साफ़ इंकार कर दिया है। कुणार कामरा ने अपने बयान में कहा, “मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैंने जो कहा वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के बारे में कहा था। मैं भीड़ से नहीं डरता हूं। मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस मामले के शांत होने का इंतजार बिल्कुल नहीं करने वाला हूं।”
क्या था पूरा मामला ?
कुणाल कामरा के स्टैंड अप शो ने महाराष्ट्र की राजनीति में तूफ़ान ला दिया है। इस विवाद पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि कामरा को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए। इसी के साथ कई विपक्षी नेता कुणाल कामरा के साथ भी खड़े हुए नजर आए। दरअसल रविवार की रात को शिवसेना के सदस्यों ने खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में खूब तोड़ पीएचडी की थी। इसी क्लब में कुणाल के शो की शूटिंग हुई थी। उन्होंने उप मुख्यमंत्री शिंदे पर ‘गद्दार’ शब्द कहकर निशाना साधा था।