Saurabh Rajput Murder News : उत्तर-प्रदेश के मेरठ (Meerut) में सौरभ राजपूत मर्डर केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। मुस्कान ने जिस बेरहमी से अपने पति का कत्ल किया उससे हर कोई हैरान रह गया है। इस बीच अब एक नया खुलासा हुआ है। दरअसल सौरभ की हत्या की प्लानिंग साहिल और मुस्कान नवंबर में ही कर चुके थे। पति की जान लेने के लिए मुस्कान ने शारदा रोड से 22 फरवरी को मुस्कान ने 800 रुपये में दो चाकू खरीदे थे। उसके बाद मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या करने के लिए 8 दिनों तक चाकू से रिहर्सल किया था। मुस्कान अपने हाथ से चाकू नहीं चला पा रही थी। इसलिए हत्या के लिए मुस्कान एक उस्तरा भी खरीद कर लाई।
सौरभ राजपूत मर्डर केस में नया खुलासा
मुस्कान ने सौरभ के सीने पर चाकू से तीन वार करने के बाद मुस्कान ने साैरभ का उस्तरे से गला काटा। उसके बाद चाक़ू की मदद से साहिल के शरीर को उसके सिर से लाग कर दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए उस्तरे को भी बरामद कर लिया है। सौरभ के खून से निशान भी फोरेसिंक टीम को उस्तरे पर मिले हैं। । सौरभ की हत्या की प्लानिंग साहिल और मुस्कान नवंबर में ही कर चुके थे। मुस्कान को पता था कि सौरभ फरवरी में लंदन से मेरठ आने वाले हैं। क्योंकि उसका वीजा एक्सपायर हो चुका था। इस बार वह अपने बेटी को भी लंदन अपने साथ ले जाना चाहता था। यहां तक की उसने पीहू के पासपोर्ट के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर दिया था।
बेटी को लंदन ले जाना चाहता था सौरभ
जानकारी के मुताबिक, सौरभ को मुस्कान ने उसके साथ लंदन जाने से इनकार कर दिया था। एक तरफ जहां सौरभ अपने पूरे परिवार को लंदन ले जाना चाहता था। वहीं मुस्कान तो कुछ और ही प्लान कर रही थी। पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि पहले ड्रम में सौरभ के शव को डालकर पौधा लगाने की सोची थी। लेकिन शव से गंद आने की वजह से उसे ड्रम में रख कर सीमेंट डालकर सील कर दिया था। ताकि शव से बदबू बाहर ना आए। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, मुस्कान को हमेशा साहिल के खोने का डर सताता था।
मां बनकर साहिल से बात करती थी मुस्कान
वह सौरभ की हत्या के बाद साहिल से शादी करना चाहती थी। ताकि साहिल उससे कभी अलग नहीं हो सके। मुस्कान साहिल से स्नैपचैट पर उसकी मां बनकर बातचीत करती थी। मुस्कान साहिल को हमेशा सही बताती थी। इसीलिए वह सौरभ को मार कर मुस्कान का हाथ थाम ले। मरी हुई मां की इच्छा समझते हुए साहिल ने सौरभ की हत्या करने की मुस्कान से साथ प्लानिंग की।