Mahira Sharma Dating Rumours : ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) के साथ डेटिंग रूमर्स हर-तरफ फैले हुए हैं। माहिरा पहले ‘बिग बॉस 13’ के को-कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा को डेट कर रही थीं। हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप भी हो गया था। वहीं अब क्रिकेटर संग अफेयर की अफवाहों पर माहिरा शर्मा ने पहली बार खुलकर बात की है।
माहिरा शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
वहीं अब फिल्मी ज्ञान के साथ एक इंटरव्यू में जब माहिरा से सिराज के साथ उनके रिलेशनशिप की अफवाहों पर कहा “मैं किसी को भी डेट नहीं कर रही हूं। मैं भी भी चीजें क्लियर नहीं करती हूं। फिर चाहे वो मेरे लिए अच्छी हो या बुरा बोल रहे हो। मैं उस तरह की इंसान हूं जो किसी भी बात पर रियेक्ट नहीं करती। फैंस आपको किसी से भी जोड़ सकते हैं। हम उन्हें नहीं रोक सकते हैं। जैसा मैं काम भी करती हूं तो उनके साथ भी हो जाता है।
काफी समय से चल रहे थे डेटिंग रूमर्स
बता दें कि, माहिरा ने बिग बॉस 13 से सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। दरअसल साल 2023 में अफवाहें फैली थीं कि सिराज और माहिरा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसके बाद सिराज ने नवंबर 2024 में माहिरा की एक इंस्टाग्राम तस्वीर को लाइक किया था। जिसके बाद दोनों के डेटिंग रूमर्स और भी तेज हो गए। माहिरा ने लंबे समय से सिराज संग अपनी डेटिंग की अफवाहों पर चुप्पी साधी हुई थी। लेकिन अब उन्होंने सभी को इन अफवाहों को लेकर करारा जवाब दिया है।