Bihar BJP Politics : भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha Election) में जीत हासिल करने के लिए कमर कस ली है। भाजपा (BJP) बिहार में जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार बीजेपी ने आज मंगलवार, 4 मार्च बापू सभागार में प्रदेश परिषद की बैठक आयोजित की है। इस बैठक में बिहार बीजेपी अध्यक्ष के रूप में डॉ. दिलीप जायसवाल को चुन लिया है। बता दें कि दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने सोमवार को ही प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भर दिया था।
दिलीप जायसवाल की होगी आधिकारिक ताजपोशी
इस बैठक को लेकर केंदीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि ” भाजपा को मजबूत करने में सब लोग मेहनत करते हैं। इस बैठक में पूरे बिहार से कार्यकर्ता आए हैं। इस तरह की बैठकों में आना हम भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा सौभाग्य का दिन होता है।” वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि “दिलीप जी पुराने कार्यकर्ता और नेता हैं। वह हमेशा चुनाव जीतते हैं। उनके नेतृत्व में पार्टी और आगे बढ़ेगी।”
सोमवार को दाखिल किया था अध्यक्ष पद का नामांकन
गौरतलब हो कि दिलीप जायसवाल ने सोमवार, 3 मार्च को अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दर्ज किया था। वहीं पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया है। वह भी इस बैठक में शामिल होने वाला है। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों में सीट बंटवारे, गठबंधन सहयोगियों के साथ तालमेल और प्रचार अभियान की योजना पर चर्चा होगी।