Donald Trump News : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार, 3 मार्च को पत्रकारों से बात करते हुए मेक्सिको और कनाडा (Maxico And Canada) पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। मेक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ मंगलवार, 4 मार्च को ऐलान है। इसके साथ ही अमेरिका ने चीन पर लगाए गए 10% टैरिफ को बढ़ाकर 20% कर दिया है।
वहीं अब ट्रंप के ऐलान के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि “अमेरिका पर अगले 21 दिनों में 155 अरब डॉलर की अमेरिकी आयात पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा। इसकी शुरुआत मंगलवार से 30 अरब डॉलर के आयात पर टैरिफ लगाने से होगी।
अमेरिकी शेयर बाजार में हुई भारी गिरावट
वहीं अब टैरिफ के ऐलान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। अमेरिका का S&P 500 इंडेक्स 2% तक की गिरावट आई है। जानकारी के मुताबिक, ट्रंप ने कनाडा से आने वाले तेल और बिजली पर टैरिफ में छूट दी है। अमेरिका इन पर सिर्फ 10% टैरिफ ही लगाएगा। अमेरिका ने फरवरी में कहा था कि “कनाडा से होने वाले तेल के आयात में छूट दी सकती है।”
ट्रंप ने फरवरी में लगाई थी 30 दिनों के लिए रोक
ट्रंप अप्रैल से इसे लागू करने का प्लान बना रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने 1 फरवरी को कनाडा-मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने के लिए आदेश जारी किए थे। लेकिन बाद में इसे 30 दिनों के लिए टाल दिया गया था। अमेरिका ने ज्यादा जोर ड्रग तस्करी और अवैध प्रवासियों को घुसने से पर दिया है। कनाडा ने फेंटेनाइल की तस्करी रोकने के लिए फेंटेनाइल जार को भी नियुक्त किया है।
चीन ने अमेरिका पर लगाया टैरिफ
चीन ने भी अमेरिका से आने वाले एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स पर 15% एक्सट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसके तहत सोया, गेहूं, मक्का, कपास शामिल हैं। यह 10 मार्च से ही लागू होने वाला है। इसके साथ ही 10% टैरिफ सोयाबीन, पोर्क, बीफ, समुद्री खाद्य पदार्थ, फल, सब्जियां और डेयरी उत्पादों पर लगाया जाएगा।