Manipur Internet Shutdown: मणिपुर में एक बार फिर हालात बिगड़ गए हैं। मैतेई नेताओं की गिरफ्तारी के बाद कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। जिसके बाद तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए मणिपुर सरकार ने राज्य के पांच जिलों में इंटरनेट सेवाएं पांच दिन के लिए बंद कर दी गई है। इसमें इंफाल वेस्ट, इंफाल ईस्ट, थौबल, काकचिंग और विष्णुपुर जिले शामिल हैं। इन जिलों में ज्यादा लोगों के जुटने पर भी रोक लगा दी गई है।
मणिपुर में तनाव का माहौल
सरकार ने यह फैसला तनाव और अफवाहों से बचने के लिए लिया है। सरकार को आशंका है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज और झूठी खबरें फैलाकर माहौल बिगाड़ सकते हैं। जारी किए आदेश में सरकार ने कहा है कि इससे लोगों की जान को खतरा, संपत्ति को नुकसान और सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है। इसीलिए मोबाइल इंटरनेट, सोशल मीडिया ऐप, वीपीएन जैसी सेवाएं रात 11:45 बजे से बंद कर दी गई हैं।
इंटरनेट सेवा की गई बंद
एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने टेंगोल की रिहाई की मांग को लेकर क्वाकेथेल और उरीपोक इलाकों में सड़क पर हिंसक प्रर्दशन किया। मणिपुर के गृह विभाग के आयुक्त-सह-सचिव एन अशोक कुमार ने एक बयान में कहा कि “इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, थौबल, काकचिंग और विष्णुपुर जिलों में मौजूदा कानून-व्यवस्था की नाजुक स्थिति को देखते हुए आशंका है कि कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर सकते हैं। वह लोगों की भावनाएं भड़काने के लिए आपत्तिजनक तस्वीरें, भाषण और भड़काऊ वीडियो फैलाने की कोशिश कर सकते हैं, जिससे राज्य में हालात और बिगड़ सकते हैं।”
राज्यसभा सांसद मौके पर पहुंचे
राज्यसभा सांसद लेइशेम्बा सनाजाओबा भी वहां मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ सुरक्षाकर्मियों से हालात के बारे में बातचीत करने की कोशिश की। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि “हमने शांति बनाए रखने के लिए बहुत प्रयास किया है। अगर आप इस तरह के कदम उठाएंगे तो शांति किस तरह से बनी रहेगी। विधायक के साथ मुझे भी गिरफ्तार करो।”