Mayawati News : बहुजन समाज पार्टी उत्तर-प्रदेश की बेहद बड़ी पार्टी है। हालांकि इस समय पार्टी में काफी हलचल देखने को मिल रही है। मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने माफ़ी मांगकर पार्टी में वापसी कर ली है। माफी मांगने के बाद बुआ ने भी एक मौका देने की बात कहकर उन्हें माफ़ कर दिया है। आकाश आनंद की वापसी मायावती की बदली राजनीति का एक महत्वपुर्ण हिस्सा हो सकती है।
आकाश आनंद ने माफी मांगकर बसपा में वापसी की
दरअसल, बसपा के लिए आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद एक बड़ी चुनौती हैं। दलित समाज में चंद्रशेखर आजाद अपनी अच्छी-खासी मजबूती बना चुके हैं। चंद्रशेखर आजाद को चुनौती देने के लिए आकाश आनंद जैसा युवा और तेज तर्रार चेहरा बसपा के लिए काफी अहम साबित हो सकता है।
आकाश आनंद ने माफी मांगकर बसपा में वापसी की
आकाश आनंद घटते जनाधार को सहेजने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। बसपा के सभी पुराने चेहरे या तो पार्टी छोड़कर जा चुके हैं या फिर उन्हें निकाल दिया गया है। ऐसे में केवल मायावती ही पार्टी का एक प्रमुख चेहरा हैं। जिसके बाद उनके सामने चंद्रशेखर आजाद एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरे हैं। युवाओं में चंद्रशेखर की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है। जिसे देखते हुए आकाश आनंद को उसी युवा राजनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
आकाश आनंद के माफ़ी मांगने के कुछ ही घंटे में बाद उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया गया। अब मायावती ने 16 अप्रैल को लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों की अहम बैठक बुलाई गई है। बैठक में जोनल प्रभारी से लेकर जिआलाध्यक्ष और बामसेफ के सदस्य भी शामिल होंगे।