Salman Khan Death Threat News : बॉलीवुड के दिगज सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर से खतरे में नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्हें घर में घुसकर जान से मारने की धमकी मिली है, जिससे उनके फैंस के बीच हलचल मच गई है। यह धमकी मुंबई के वर्ली इलाके में परिवहन विभाग के आधिकारिक के व्हाट्सएप नंबर पर भेजी गई है।
भाईजान को जान से मारने की धमकी
खास बात यह है कि सलमान खान को सीधे टारगेट करते हुए धमकी मिली है, और धमकी में उन्हें सीधे घर में घुसकर जान से मारने की बात की गई है। धमकी मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए वर्ली पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है, इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज करके जांच की शुरूआत कर दी है।
#BreakingNews | मुंबई- सलमान खान को एक बार फिर मिली धमकी
➡️ वर्ली ट्रैफिक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी#SalmanKhan #Bollywood #threat #Jantantratv #HindiNews #LatestNews #Update pic.twitter.com/dIqLHakqDh
— Jantantra Tv (@JantantraTv) April 14, 2025
परिवाहन विभाग के जरिए मिली धमकी
मिडिया रिपोर्टस के अनुसार, यह संदेश वर्ली इलाके के परिवाहन विभाग को व्हाट्सएप पर आई है। हांलाकि इसके अलावा वर्ली इलाके के पुलिस स्टेशन में सलमान खान को मारने की धमकी का फोन कॉल भी आया था। लेकिन इसके पिछे किस का हाथ है? ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। इससे पहले भी उनको कितनी बार धमकियां मिलती रही है।
पहले भी घर पर हुई थी फायरिंग
आपको बता दें कि पिछले साल भी दिग्गज अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग का मामला सामने आया था। उस समय ने इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने ली थी। सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच काफी पुरानी दुश्मनी है। पहले भी घर पर हुई थी फायरिंग की बात और फिर उसके बाद एक्टर ने अपनी बालकनी पर बुलेट प्रूफ ग्लास लगवा दिया था।
इस हामले के बाद उनकी सिक्योरिटी को भी बढा दिया गया है। पर्सनल सिक्योरिटी शेरा के अलावा राज्य सरकार ने सलमान खान को Y+ सिक्योरिटी भी दी है। उन्होंने कड़ी सिक्योरिटी के बीच ही अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ की शुटिंग को भी खत्म किया था।