PM Modi in Bhagalpur News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार, 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर दौरे पर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया है। पीएम मोदी ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान देने वाले लालू यादव पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना लाडला बताया।
“जंगलराज वाले महाकुंभ को गाली दे रहे” – महाकुंभ
पीएम मोदी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर कहा ” महाकुंभ जारी है, लेकिन ये जंगलराज वाले महाकुंभ को गाली दे रहे हैं। जो लोग राम मंदिर से चिढ़ते हैं वह महाकुंभ को कोसने का कोई भी मौक़ा नहीं छोड़ रहे हैं।” दरअसल कुछ दिनों पहले लालू यादव ने कुंभ को लेकर कहा था, “कुंभ का क्या मतलब है, फालतू है कुंभ।”
महाकुंभ पर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “महाकुंभ के समय में मंदराचल की इस धरती पर आना अपने आप में बड़ा सौभाग्य है। इस धरती में आस्था भी है विरासत भी है और विकसित भारत का सामर्थ्य भी है। ये शहीद तिलकामांझी की धरती है। ये सिल्क सिटी भी है। बाबा अजगैबीनाथ की इस पावन धरा में इस समय महाशिवरात्रि की भी खूब तैयारियां चल रही हैं। ऐसे पवित्र समय में मुझे पीएम किसान निधि की एक और किस्त देश के करोड़ों किसानों भेजने का सौभाग्य मिला है।”
“भारत के चार मजबूत स्तंभ” – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDA को लेकर कहा, “मैंने लाल किले से कहा है कि विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ हैं। ये स्तंभ हैं- गरीब, किसान, महिला और नौजवान। NDA सरकार, चाहे केंद्र में हो या फिर प्रदेश में, किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता है।”
“पहले किसान संकट से घिरा रहता था” – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों पर बायतचीत करते हुए कहा, “पहले किसान संकट से घिरा रहता था। जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं वो इन स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते। NDA सरकार ने इस स्थिति को बदला है। बीते सालों में हमने सैकड़ों आधुनिक किस्म के बीज किसानों को दिए हैं। पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था और यूरिया की कालाबाजारी होती थी। आज किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है। हमने कोरोना के महासंकट में भी किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी। अगर NDA सरकार ना होती तो क्या होता? अगर NDA सरकार ना होती तो आज भी किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ती। NDA सरकार ना होती आज किसानों को यूरिया की एक बोरी 3 हजार की मिल रही होती।”
‘पीएम फसल बीमा योजना’ पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “पहले जब बाढ़ आती थी, सूखा पड़ता था, ओले पड़ते थे। तब ये लोग (पहले की सरकारें) किसानों को उनकी हाल पर छोड़ देते थे। 2014 में जब आपने NDA को आशीर्वाद दिया तो मैंने कहा, ऐसा नहीं चलेगा। NDA सरकार ने ‘पीएम फसल बीमा योजना’ बनाई, इस योजना के तहत पौने दो लाख करोड़ रुपये का क्लेम किसानों को आपदा के समय मिल चुका है।”