PM Modi Attack On Congress : संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की आज, 14 अप्रैल को 135वीं जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के हिसार का दौरा किया। इस दौरान वह यहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे। उन्होंने यहां कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया और साथ ही वक्फ बिल पर भी खुलकर बात की।
पीएम मोदी ने किया बाबा साहेब को याद
बाबा साहेब को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती है। उनका जीवन, उनका संघर्ष, उनका जीवन संदेश, हमारी सरकार की 11 साल की यात्रा का प्रेरणा-स्तंभ बना है। हर दिन, हर फैसला, हर नीति, बाबा साहेब अंबेडकर को समर्पित है। वंचित, पीड़ित, शोषित, गरीब, आदिवासी, महिलाओं के जीवन में बदलाव लाना, इनके सपनों को पूरा करना हमारा मकसद है। इसके लिए निरंतर विकास, तेज विकास, यही भाजपा सरकार का मंत्र है।”
#BreakingNews | हरियाणा
➡️हिसार और यमुनानगर को ‘मोदी गिफ्ट’#PMModi #hisarairport #AmbedkarJayanti2025 #Haryanawelcomemodiji #YamunaNagar @BJP4India @PMOIndia @narendramodi #jantantratv pic.twitter.com/6pfpSOtxkR
— Jantantra Tv (@JantantraTv) April 14, 2025
पीएम मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने लिखा “हमें ये भूलना नहीं है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ क्या किया, जब तक बाबा साहेब जीवित थे कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया। दो-दो बार उन्हें चुनाव हरवाया। कांग्रेस ने उनकी याद तक मिटाने की कोशिश की। कांग्रेस ने बाबा साहेब के विचारों को भी हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहा। डॉ अंबेडकर संविधान के संरक्षक थे, लेकिन कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई है।”
वक्फ कानून पर पीएम मोदी का बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि “कांग्रेस ने हमारे पवित्र संविधान को सत्ता हासिल करने का एक हथियार बना दिया। जब-जब कांग्रेस को सत्ता का संकट दिखा उन्होंने संविधान को कुचल दिया। कांग्रेस ने आपातकाल में संविधान की स्पिरिट को कुचला, ताकि जैसे तैसे सत्ता बनी रहे।कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति ने मुस्लिम समुदाय को कोई फायदा नहीं पहुंचाया, बल्कि उन्हें नुकसान ही पहुंचाया। कांग्रेस ने सिर्फ कुछ कट्टरपंथियों को खुश करने का विकल्प चुना। बाकी समाज बेहाल रहा, अशिक्षित रहा, गरीब रहा। कांग्रेस की इस कुनीति का सबसे बड़ा प्रमाण वक्फ कानून है।”