Meerut Murder Case Update : उत्तर-प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड में एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियों में मुस्कान अपनी बेटी पीहू और पति सौरभ के साथ जमकर डांस करती हुई नजर आ रही है। दरअसल 28 फरवरी को पीहू का जन्मदिन था। जानकारी के मुताबिक ये वीडियो उसी दिन का है। वायरल वीडियों में मुस्कान अपने पति और बेटी के साथ एक रेस्टोरेंट में डांस करती नजर आ रही है। फिलहाल इस वीडियो को पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये कब का है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
मुस्कान का वायरल वीडियो
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस मुस्कान की चालाकी सबूत माना जा रहा है। वह अपने पति को मारने की योजना पहले ही बना चुकी है। लेकिन दुनिया के सामने खुद को एक आदर्श पत्नी दिखाने के लिए पति और बेटी के साथ प्यार का झूठा दिखावा कर रही है। वह इस तरह से डांस करती नजर आ रही है जैसे वो अपने पति से कितना ज्यादा प्यार करती हो।
पहले पति संग नाची, फिर प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट
➡️ Meerut की ‘Killer Wife’ का वीडियो वायरल#MeerutCrime #KillerWife #MuskanMurderCase #CrimeNews #jantantratv #JTV pic.twitter.com/PrNQfXEIyi
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 21, 2025
प्रेमी संग पति को मारने की कोशिश
गौरतलब हो कि मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ को मारने की साजिश को अंजाम दिया था। उन दोनों ने पहले सौरभ की हत्या से पहले, उससे झूठे प्यार का नाटक करती रही। ताकि सौरभ या किसी और को उनपर शक ना हो। 4 मार्च की रात मुस्कान ने अपने पति सौरभ को खाने में नींद की दवा दी। जिसके बाद वह बेहोश हो गया, फिर उसने साहिल को बुलाया। दोनों ने मिलकर पहले सौरभ के शव के 15 टुकड़े कर दिए।
सीमेंट में जमा दिए शव के टुकड़े
हत्या के बाद मुस्कान और साहिल शव को ठिकाने लगाने की बेहद दर्दनाक योजना बनाई। उन्होंने एक प्लास्टिक के ड्रम में सीमेंट और रेत डालकर उसके शरीर के टुकड़ों को जमा दिया। फिर मुस्कान अपने प्रेमी के साथ मनाली घूमने चली गई। इस बीच मुस्कान ने अपनी मां के पास रह रही बेटी से फोन पर बात की और उसके बाद रोने लगी। जिसके बाद मां को शक हुआ तो उसको घर बुलाया। तब जाकर सौरभ की हत्या का खुलासा हुआ।