Chahal-dhanashree Divorce News : कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Chahal-dhanashree Divorce) का आज तलाक हो गया है। दोनों मुंबई के बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में आज तलाक के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद अब दोनों की राहें अलग हो चुकी है। धनश्री और चहल 18 महीनों से अलग रह रहे थे। शादी के चार साल बाद धनश्री और चहल का रिश्ता अब फाइनली खत्म हो चुका है। दोनों साल 2020 में शादी के बंधन में बंधे थी।
धनश्री और चहल हुए जुदा
धनश्री और चहल के तलाक पर क्रिकेटर के वकील ने अपना बयान दिया है। यजुवेंद्र चहल के वकील नितिन कुमार ने बताया “कोर्ट ने दोनों के तलाक को मजूर कर लिया है। दोनों पार्टी का डिवोर्स हो गया है। म्यूचुअल कंसेंट से डिवोर्स लेने के लिए कहा था उसे कोर्ट ने एक्सेप्ट कर लिया। दोनों के बीच अब पति-पत्नी का रिश्ता नहीं है।”
धनश्री को मिले 4 करोड़ 75 लाख
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार चहल धनश्री को एलिमनी के तौर पर 4 करोड़ 75 लाख रुपये देंगे। जिसमें से वह पहले ही 2 करोड़ 37 लाख रुपये दे चुके हैं। कंसेंट टर्म के अनुसार चहल ने धनश्री को 4 करोड़ 75 लाख रुपए की परमानेंट एलिमनी देने पर सहमति जताई थी।
चहल की टीशर्ट ने खींचा ध्यान
आज चहल कोर्ट में एक टीशर्ट पहनकर पहुंचे थे। इस टीशर्ट ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। इस पर लिखा था “Be Your Own Sugar Daddy” जिसका मतलब ‘खुद के लिए आर्थिक रूप से सक्षम बनें और अपनी जरूरतें खुद पूरी करें, बिना किसी और पर निर्भर हुए।’