Uttar-Pradesh News: केंद्र सरकार में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार 11 साल पूरे होने पर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने प्रेस वार्ता की। सीएम योगी ने कहा कि “बीते 11 साल में भाजपा सरकार ने कई ऐतिहासिक काम किए हैं। वैश्विक मंच पर देश की छवि मजबूत हुई और भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार हुई।
भाजपा के 11 साल पूरे होने पर बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि “11 साल की यह कार्यकाल एक विरसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के निमारण के स्वर्णि काल के लिए के लिए जाने जाएंगे। 11 साल में पीएम मोदी ने वैश्विक स्तर पर भारत के विश्वास को सुदृढ़ करते हुए, भारत को न केवल वैश्विक पहचान दी है, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों को भी एक विश्वास का प्रतीक बनाया है। आजादी के 65 सालों में कांग्रेस नेतृत्व की अस्थिर सरकारों के कारण आम जनता का विश्वास टूटा था।”
#BreakingNews | मोदी सरकार के 11 साल पूरे
➡️सीएम योगी ने गिनाई उपलब्धियां #11YearsOfModiGovt #PMModi #Lucknow #CMYogi #Trending #bjp @CMOfficeUP @myogiadityanath #jantantratv pic.twitter.com/ScYHKqzteW
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 10, 2025
उन्होंने आगे कहा कि “वैश्विक मंच पर जो भारत की छवि तार-तार हुई थी, वह पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्त, एक भारत श्रेष्ठ भारत को साकार करने वाली, एक ऐसा नेतृत्व हमें मिला है, जिन्होंने पूरे भारत को विश्वास का प्रतीक एक सुदृढ़ नींव रखते हुए अगले 25 वर्षों की योजना भी सामने रखी है।”
“अगर कोई हमपर युद्ध थोपेगा” – सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि “ये कालखंड एक ऐसे समय में पूरा हो रहा है जब दुनिया ने भारत के सैन्य शक्ति की पाकिस्तान और दुनिया को ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से देखने को मिला है। भारत की अब वह प्रवृति नहीं जो 2014 से पहले होता था कि भारत शांति का पक्षधर है। पीएम मोदी ने न्यू नॉर्मल के माध्यम से इस अवधारणा को पूरी तरह से पलट दिया है। मित्रों के साथ सौहार्द के साथ विकास की बात करेंगे लेकिन अगर कोई हमपर युद्ध थोपेगा, तो हम पीछे नहीं हटेंगे। भारत में आतंकवाद बढ़ाएगा तो उसका अजाम सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर ही होगा।”
उन्होंने कहा कि “आजादी के अमृत महोत्सव में देश के जनमानस को विकसित भारत का जो मंत्र दिया। इसमें पीएम मोदी ने पंच प्रण भारतीयों को याद कराए थे। पंच प्रण विकसित भारत का संकल्प गुलामी की राजनीति से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व राष्ट्रीय एकता और एकजुटता और नागरिक कर्तव्य का पालन थे।