Mumbai Blasts Accused Tahawwur Rana : 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को अब जल्द भारत लाया जा सकता है। अमेरिका के कोर्ट ने उसकी अंतिम याचिका को भी खारिज कर दिया है। कोर्ट ने उसकी भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। तहव्वुर राणा ने भारत आने से बचने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
तहव्वुर राणा की याचिका की गई खारिज
तहव्वुर राणा ने अपनी याचिका में कहा था कि “अगर मुझे भारत प्रत्यर्पित किया गया तो मुझे प्रताड़ित किया जाएगा। मैं वहां पर ज्यादा दिन जिंदा नहीं रह पाऊंगा।” राणा ने अपनी याचिका में भारत पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि “ह्यूमन राइट्स वॉच 2023 की वर्ल्ड रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की बीजेपी सरकार धार्मिक अल्पसंख्यकों अधिकतर मुस्लिमों के साथ भेदभाव करती है। भारत की सरकार तानाशाह होती जा रही है। अगर मुझे भारत को सौंपा गया तो पाकिस्तानी मूल का मुस्लिम होने की वजह से उसे वहां प्रताड़ित किया जाएगा। उसकी तबियत भी अच्छी-खासी नहीं है। वह पार्किंसंस जैसी बीमारियों से जूझ रहा है।”
लॉस एंजिल्स की जेल में बंद है तहव्वुर राणा
बता दें कि तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडा का नागरिक है। वह काफी समय से लॉस एंजिल्स की एक जेल में बंद है। वह श्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है। उसने 2008 के मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता की भूमिका निभाई थी। इस हमले में 175 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। दरअसल पीएम मोदी फरवरी में जब अमेरिका के दौरे पर गए थे। तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तहव्वुर राणा को भारत को प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दी थी।