Myanmar Earthquake News : म्यांमार में रविवार, 13 अप्रैल, 2025 की सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मैग्नीट्यूड मापी गई है। इससे पहले आए भूकंप ने पूरे देश में तबाही मचा दी थी, जिसमें तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
म्यांमार में फिर आया जोरदार भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, म्यांमार में 13 अप्रैल 2025 की सुबह 07:54 बजे भूकंप के कुछ झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई। इसका केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में था। हालांकि इस भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।
पहले भी आ चुका है खतरनाक भुकंप
बता दें कि इससे पहले म्यांमार में 28 मार्च 2025 को काफी भयानक भूकंप देखने आया था। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.7 मापी गई थी। इस भूकंप के झटकों ने पूरे देश में तबाही मचा दी थी। यह म्यांमार के इतिहास के सबसे खतरनाक भूकंपों में से एक था। म्यांमार की सेना के मुताबिक, इस भूकंप में करीब 3600 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। वहीं 5 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।
रेस्क्यू के लिए कई टीम म्यांमार भेजी
म्यांमार के इस भूकंप ने मोबाइल कम्युनिकेशन सिस्टम को काफी नुकसान पहुंचा है। ‘द मिरर’ की जानकारी के मुताबिक, 6,730 कम्युनिकेशन स्टेशन क्षतिग्रस्त हुए। भारत, चीन और अमेरिका जैसे देशों ने अपनी कई टीमें रेस्क्यू के लिए म्यांमार में भेजी थीं।