Tahawwur Rana News : मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा अब NIA की रडार पर है। राणा से NIA की पूछताछ लगातार जारी है। तहव्वुर राणा से 2 दिन NIA लगातार पूछताछ कर रही है। पहले दिन उससे तीन घंटे की पूछताछ की गई थी। इस दौरान आतंकी से NIA ने कई सवालों के जवाब मांगे। हालांकि उसने किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया। फिलहाल तहव्वुर इस समय 18 दिन की एनआईए की कस्टडी में है। जिसमें से 2 दिन पहले ही बीत चुके हैं। आज तीसरा दिन है।
तहव्वुर राणा ने की NIA से डिमांड
तहव्वुर राणा को नई दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित एनआईए हेडक्वार्टर के अंदर एक हाई सिक्योरिटी वाले सेल में रखा गया है। उसकी सुरक्षा में चौबीसों घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। सेल में कैद राणा पर कड़ी निगरानी की जा रही है। इस कैद में राणा ने तीन चीजों की डिमांड की है। जानकारी के मुताबिक, मुंबई आतंकी हमले की साजिश रचने वाले तहव्वुर राणा ने सेल के अंदर कुरान, कलम और कागज की डिमांड की है।
#BreakingNews | तहव्वुर राणा से पूछताछ का सिलसिला लगातार जारी
➡ NIA आज राणा से करेगी तीसरे दिन की पूछताछ
➡ आज राणा का वॉइस सैंपल रिकॉर्ड कर सकती है NIA#TahawwurRana #Interrogation #NIA #BreakingNews #Jantantratv #HindiNews #LatestNews #UPDATE pic.twitter.com/k911fk26bu
— Jantantra Tv (@JantantraTv) April 13, 2025
पांच वक्त की नमाज अदा करता है राणा
इस पर जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि उसके साथ कोई विशेष व्यवहार नहीं किया जा रहा है। उसके साथ भी उसी तरह का व्यवहार किया जा रहा, जैसे एक गिरफ्तार व्यक्ति के साथ किया जाता है। फिलहाल NIA की तरफ से उसे कुरान की एक प्रति प्रदान की गई है। एजेंसी मुख्यालय में उसे डेली पांच वक्त की नमाज अदा करते हुए देखा है।
हर 48 घंटे में होती है मेडिकल जांच
अधिकारी ने बताया कि राणा ने कुरान की एक कॉपी मांगी थी, जो हमने उसे दे दी है। कुरान के अलावा राणा ने पेन और पेपर की भी मांग की थी। वह भी उसे मुहैया कराए जा चुके हैं। हालांकि, कलम से वह खुद को नुकसान न पहुंचाए, उस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा उसने अभी तक कोई और मांग नहीं की है। राणा को हर दूसरे दिन अपने वकील से मिलने की अनुमति है। हर 48 घंटे में उसकी मेडिकल जांच की जाती है।
गौरतलब हो कि, राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद उसे 18 दिनों की एनआईए कस्टडी में भेजा गया था। राणा को गुरुवार शाम को अमेरिका ने भारत को सौंप दिया था। उस पर मुंबई आतंकी हमले की साजिश का आरोप है।