Russian Strikes Indian Pharma Firms : यूक्रेन की राजधानी कीव से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां स्थित भारतीय दवाई कंपनी का एक गोदाम जलकर खाक हो गया है। यूक्रेन ने दावा किया है कि इस हमले के पीछे कोई और नहीं बल्कि रूस ही है। रूस ने जानबूझकर भारतीय दवाई कंपनी ‘कुसुम’ के गोदाम को निशाना बनाया था। जिसके वजह से पूरा गोदाम जलकर राख हो गया। सोशल मीडिया पर रूसी हमले की तस्वीरें और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहीं हैं। हमले के कारण पूरे इलाके में धुआं-धुआं हो गया था।
रूस का ‘कुसुम’ पर हमला
यूक्रेन के दूतावास ने सोशल मीडिया पर खुद इस हमले की जानकारी साझा की है। यूक्रेनी दूतावास ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “आज एक रूसी मिसाइल ने यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी कुसुम के गोदाम पर हमला कर दिया. भारत के साथ “विशेष मित्रता” का दावा करते हुए, मास्को जानबूझकर भारतीय व्यवसायों को निशाना बनाता है – बच्चों और बुजुर्गों के लिए बनी दवाओं को नष्ट कर रहा है।”
सबसे बड़ी फार्मा कंपनियों में से एक ‘कुसुम’
बता दें कि यूक्रेन ने जिस भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर रूसी हमले का दावा किया है, वह भारतीय व्यवसायी राजीव गुप्ता के स्वामित्व वाली कुसुम फार्मा है। यह यूक्रेन की सबसे बड़ी फार्मा कंपनियों में से एक है।
रूस के रक्षा मंत्रालय का बयान
इस मामले पर रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि “यूक्रेन ने हमारी ऊर्जा अवसंरचना पर 5 बार हमला किया था। पिछले महीने रूस और यूक्रेन ने एक दूसरे के ऊर्जा संयंत्रों पर हमला न करने पर सहमती जताई थी। हालांकि दोनों ने इस समझोतें का उल्लंघन करते हुए एक-दूसरे पर हमला किया।”