Nagpur Violence News : महाराष्ट्र में नागपुर हिंसा मामले में पुलिस ने एक और क़दम आगे बढ़ाया है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्याध्यक्ष हामीद इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हमीद इंजीनियर को शनिवार, 22 मार्च को गिरफ्तार किया है।
हामीद इंजीनियर को किया गया गिरफ्तार
माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्याध्यक्ष हामीद इंजीनियर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये लोगों को भड़काने और हिंसा का षड्यंत्र रचने का आरोप है। इस बात का खुलासा नागपुर की साइबर सेल ने किया है। साइबर सेल के मुताबिक हामीद इंजीनियर ने यूट्यूब चैनल के माध्यम से भड़काऊ बयान दिए थे। जिससे नागपुर में इतनी बड़ी हिंसा हो सकें और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
सोशल मीडिया पर दिए थे भड़काऊ बयान
साइबर सेल की जांच में पता लगा कि हामीद इंजीनियर ने हिंसा वाले दिन सुबह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को भड़काया और उनमें डर व अशांति का माहौल पैदा करने की कोशिश की थी। वह मुजाहिदीन के लिए चंदा मांग रहा था। साथ ही वह गाजा सहायता के नाम पर भी लोगों से चंदे की अपील कर रहा था।
सुनियोजित षड्यंत्र है नागपुर हिंसा
बता दें कि नागपुर हिंसा के प्रमुख आरोपी फहीम खान भी माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी से संबंध रखता है। नागपुर हिंसा को पहले से ही सुनियोजित षड्यंत्र माना जा रहा है। दोनों आरोपियों का एक ही संगठन से जुड़ा होना इस बात की तरफ इशारा कर रहा है।
इस मामले में नागपुर पुलिस और साइबर सेल मिलकर काम कर रहे हैं। ताकि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकें। पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वहीं नागरिकों से भी अफवाह फैलाने वालों की सूचना तुरंत प्रशासन को देने की अपील की जा रही है।