नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय में 25 जून 1975 देश में लगाई गई इमरजेंसी को लोकतंत्र के इतिहास में काले दिन के रूप में जाना जाता है। आज आपातकाल को 44 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो क्लिप शेयर की है, वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा कि आज के दिन लोकतंत्र की हत्या कर दी गई थी।
India salutes all those greats who fiercely and fearlessly resisted the Emergency.
India’s democratic ethos successfully prevailed over an authoritarian mindset. pic.twitter.com/vUS6HYPbT5
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर एक वीडियो डालकर इमरजेंसी के समय को याद किया। इस वीडियो में संसद में दिए गए पीएम के भाषण का हिस्सा भी दिखाया गया है।
1975 में आज ही के दिन मात्र अपने राजनीतिक हितों के लिए देश के लोकतंत्र की हत्या की गयी। देशवासियों से उनके मूलभूत अधिकार छीन लिए गए, अखबारों पर ताले लगा दिए गए। लाखों राष्ट्रभक्तों ने लोकतंत्र को पुनर्स्थापित करने के लिए अनेकों यातनाएं सहीं।
मैं उन सभी सेनानियों को नमन करता हूं। pic.twitter.com/XzRc4vEdJS
— Amit Shah (@AmitShah) June 25, 2019
वहीं, गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर इसे लोकतंत्र की हत्या बताया। उन्होंने लिखा कि 1975 में आज के दिन राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए लोकतंत्र की हत्या कर दी गई थी। देशवासियों से उनके मूलभूत अधिकार छीन लिए गए, अखबारों पर ताले लगा दिए गए। लाखों राष्ट्रभक्तों ने लोकतंत्र को पुनर्स्थापित करने के लिए अनेकों यातनाएं सहीं, मैं उन सभी सेनानियों को नमन करता हूं।
The declaration of Emergency on June 25, 1975 and the incidents that followed, mark as one of the darkest chapters in India’s history.
On this day, we the people of India should always remember the importance of upholding the integrity our institutions and the Constitution.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 25, 2019
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘25 जून, 1975 को आपातकाल की घोषणा और इसके बाद की घटनाएं, भारत के इतिहास के सबसे गहरे अध्यायों में से एक के रूप में चिह्नित हैं। इस दिन, हम भारतीय लोगों को हमेशा अपने संस्थानों और संविधान की अखंडता को बनाए रखने के महत्व को याद रखना चाहिए।’