Trump On Gaza: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुस्लिम देश गाज़ा को लेकर एक बड़ा फैसला ले सकते हैं। गाजा पर कब्ज़ा करने की योजना पर कई सवाल उठ रहे हैं। इन सबके बीच व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा “अमेरिकी सैनिकों की तैनाती पर अभी राष्ट्रपति ने कोई भी फैसला नहीं लिया है।”
“गाजा का पुनर्निर्माण हो” – व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए आगे कहा कि “राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं की गाजा का पुनर्निर्माण हो। राष्ट्रपति फिलिस्तीनियों और शांति चाहने वाले लोगों के लिए गाजा का पुनर्निर्माण करने के लिए तैयार हैं।” इस बात से यह साफ़ होता है कि अमेरिका का इरादा गाजा को अपने अंदर लाना है।
अमेरिका का मकसद गाजा में शांति लाना
हालांकि, सैनिकों की संभावित तैनाती पर कैरोलिन लेविट ने कोई साफ़ प्रतिक्रिया नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि अभी इस पर विचार चल रहा है, हालांकि फिलहाल राष्ट्रपति ने कोई अंतिम फैसला नहीं किया है। ट्रंप की यह योजना सामने आते ही पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है। कई देशों और संगठनों ने इस पर अपनी चिंताएं जाहिर की हैं। अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि उनका मकसद केवल गाजा में शांति स्थापित करना है।
ट्रंप के बयान का कई देशों ने किया विरोध
गौरतलब हो कि गाजा पर ट्रंप के कब्जा करने वाले बयान के बाद कई देश इसका खुलकर विरोध कर रहे हैं। इनमें सऊदी अरब, पाकिस्तान और मलेशिया शामिल है। हालांकि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ट्रंप का समर्थन करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि ” गाजा की आबादी को विस्थापित करने के ट्रंप के प्रस्ताव के साथ कोई समस्या नहीं दिख रही।” उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है।