Paresh Rawal in Hera Pheri 3: ब्लॉक बस्टर हेरा फेरी सीरीज में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की दमदार जोड़ी में दरार नजर आ रही थी क्योंकि अभी कुछ दिन पहले खबर आई थी कि परेश रावल हेरा फेरी 3 फिल्म को क्रिएटिव डिफरेंस के चलते छोड़ रहे हैं। लेकिन अब वह फिल्म की कास्ट में वापसी कर चुके हैं। उन्होंने फिल्म में वापस आने की कन्फर्मेशन खुद दी है। वो कहते हैं कि अब वो चाहते हैं कि सब साथ आएं और मेहनत करें।
क्या बोले परेश रावल?
हिमांशू मेहता के पॉडकास्ट में जब उनसे ‘हेरा फेरी 3’ के विवाद के प्रति सवाल पूछा तो परेश रावल कहते हैं कि “नहीं कंट्रोवर्सी कुछ नहीं है। मुझे ऐसा लगता है कि जब ऑडियंस को कोई फिल्म इतनी जयादा बढ़िया लगती है तो आपको ज्यादा केयरफुल रहना चाहिए। ऑडियंस के प्रति हमारी कुछ जिम्मेदारियां हैं। ऑडियंस ने आपको बहुत प्रशंसित किया है। आप चीजों को हल्के में नहीं ले सकते। मेहनत करके उनको दो। इसलिए मेरा मानना था कि सब साथ में आकर मेहनत करें।” जब परेश से पूछा गया कि क्या अब वो फिल्म में दिखेंगे क्या ? तो वो कहते हैं कि”पहले भी आने वाला था पर हमें अपनेआप को और बेटर करना होता है। आखिर में अगर देखा जाए तो चाहे प्रियदर्शन हों, अक्षय हों या सुनील सभी बहुत क्रिएटिव हैं। और वो सारे मेरे दोस्त हैं।”
फिल्म छोड़ने पर अक्षय ने भेजा लीगल नोटिस
जब एक इंटरव्यू में परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने का बयान दिया तो ऐसे में परेश के अचानक फिल्म छोड़ने की खबर आने के बाद अक्षय की टीम ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया। अक्षय कुमार ‘हेरा फेरी 3’ के प्रोड्यूसर हैं। अक्षय की वकील पूजा तिडके बताती हैं कि फिल्म पर प्रोडक्शन कंपनी का काफी पैसा लग चुका है। ये वजह होने के कारण इस मुद्दे पर कानूनी कदम उठाए जा सकते हैं। मुद्दा गर्माने पर परेश ने 11 लाख रुपए जो की साइनिंग अमाउंट था 15 परसेंट इंटरेस्ट के साथ लौटा दिया। ये मुद्दा इसलिए भी गर्माया क्योंकि परेश ने फिल्म के मेकर्स को बताने से पहले मीडीया को जाकर अपना बयान दे दिया।