Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल की तरह इस साल भी परीक्षा से पहले छात्रों के साथ चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों को कई टिप्स भी दिए कि वह परीक्षा के लिए किस तरह से तैयारी कर सकते हैं। इसके के साथ उन्होंने छात्रों के कई सवालों का भी जवाब दिया और बच्चों के साथ खूब मस्ती मजाक भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुंदर नर्सरी में छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ की।
“तनाव को मन में ना लें” – पीएम मोदी
छात्रों से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारे समाज में दुर्भाग्य से ये घुस गया कि अगर हम स्कूल में इतने नंबर नहीं लाए, 10वीं-12वीं में इतने नंबर नहीं आए तो जिंदगी तबाह हो जाएगी और इसलिए पूरे घर में तनाव हो जाता है, ऐसे में आपको खुद को तैयार करना है। इस तनाव को मन में ना लें और तय करें कि आपको आज कितना पढ़ना है। ये अगर आप कर लेते हैं, तो आप इस तनाव से खुद को निकाल सकते हैं।”
“टीमवर्क सीखना बहुत जरूरी”
प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से बातचीत करते हुए आगे कहा, “आप सम्मान मांग नहीं सकते, आपको सम्मान कमाना पड़ेगा। इसके लिए आपको खुद को बदलना होगा। लीडरशीप थोपी नहीं जाती। लीडर बनने के लिए टीमवर्क सीखना बहुत जरूरी है, धैर्य बहुत आवश्यक होता है। आपको अपने साथियों के लिए मौजूद रहना होगा और इससे उनका विश्वास बढ़ेगा।”
“लिखने की आदत विकसित करें”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए लिखने की आदत विकसित करनी चाहिए। शिक्षक का काम प्रत्येक छात्र की अनूठी प्रतिभा को खोजना है। लोगों में अच्छाई खोजने से हर चीज में सकारात्मकता खोजने की आदत विकसित करने में मदद मिलेगी। समय प्रबंधन के लिए दिन भर के कामों को लिख लें और देखें कि कितने काम पूरे हुए हैं।”
पीएम ने दी सबसे अमूल्य टिप
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “सबसे अमूल्य टिप है- लिव इन द मोमेंट। अगर वो पल चला गया तो पास्ट हो जाएगा लेकिन अगर उस पल को हमने जी लिया, तो वो जिंदगी का हिस्सा बन जाता है।”