PM Modi Meet Muhammad Yunus : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान आज थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने शुक्रवार (4 अप्रैल) को बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की। मोहम्मद यूनुस के साथ पीएम मोदी की मुलाकात शेख हसीना के तख़्तापलट के बाद पहली बार हुई है। बीते साल 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत आई थी। इसके बाद दोनों देशों के संबंध में खटास आ गई थी। हालांकि, ये द्विपक्षीय बैठक दोनों देशों के लिए बेहद अहम साबित हो सकती है। ढाका ने मतभेदों को सुलझाने के लिए बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय बैठक का अनुरोध किया था।
#BreakingNews | बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद मोहम्मद यूनुस ने पहली बार पीएम मोदी से मुलाकात की है
➡️दोनों नेताओं की यह मुलाकात थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुई#PMModi #MohammadYunus #Bangkok #Thailand #NarendraModi #ModiYunusMeeting #ModiInBangkok #BangladeshIndiaTalks… pic.twitter.com/RsggiShOxO
— Jantantra Tv (@JantantraTv) April 4, 2025
पीएम मोदी से मिले मोहम्मद यूनुस
बता दें कि इससे पहले पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रधानमंत्री मोदी यूनुस से मुलाकात कर सकते हैं। लेकिन विदेश मंत्रालय ने प्रस्तावित बैठक पर कोई टिप्पणी नहीं की थी। वहीं गुरुवार, 3 अप्रैल को प्रधानमंत्री और यूनुस बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान आयोजित रात्रिभोज में साथ बैठे थे। हालांकि, उसके बाद आज दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की बैठक ने हलचल पैदा कर दी है।
बेहद अहम साबित हो सकती है बैठक
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ भारत की ये पहली हाई लेवल मीटिंग थी। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत में शरण लेने के बाद दोनों देशों के बीच यह बेहद अहम वार्ता है। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री छात्रों के नेतृत्व में हुए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ भारत आ गई थी। इस प्रर्दशन के कारण 16 साल की अवामी लीग सरकार सत्ता से बेदखल हो गई थी।