#BreakingNews | दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह
➡️ जनसमूह को प्रधानमंत्री मोदी ने किया संबोधित
➡️ गांधी-नारायण गुरु संवाद शताब्दी समारोह@PMOIndia @narendramodi @BJP4India #BJP #PMModi #Jantantratv #HindiNews #LatestNews #UPDATE pic.twitter.com/YMLDu4grC8
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 24, 2025
“श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी की वो मुलाकात”
पीएम मोदी ने कहा, “100 साल पहले वो मुलाकात, सामाजिक समरसता के लिए, विकसित भारत के सामूहिक लक्ष्यों के लिए आज भी ऊर्जा के स्रोत की तरह है। इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं श्री नारायण गुरु को नमन करता हूं और महात्मा गांधी जी को भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “श्री नारायण गुरु के आदर्श पूरी मानवता के लिए बहुत बड़ी पूंजी है। जो लोग देश और समाज की सेवा के संकल्प पर काम करते हैं श्री नारायण गुरु उनके लिए प्रकाश स्तंभ की तरह हैं। आप सभी जानते हैं कि समाज के शोषित, पीड़ित,वंचित वर्ग से मेरा क्या नाता है और इसलिए आज भी जब मैं समाज के शोषित, पीड़ित,वंचित वर्ग के लिए निर्णय लेता हूं तो मैं गुरु देव को जरूर याद करता हूं।’
विश्व योग दिवस पर बोले पीएम मोदी
योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “अभी हाल ही में हमने विश्व योग दिवस मनाया। इस बार योग दिवस की थीम थी-वन अर्थ, वन हेल्थ यानी एक धरती एक स्वास्थ। इससे पहले भी भारत ने विश्व कल्याण के लिए वन वर्ल्ड, वन हेल्थ जैसे पहल की है। आज भारत सस्टेनेबल डेवलपमेंट की दिशा में वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड जैसे ग्लोबल मूवमेंट को लीड कर रहा है। 2023 में जब भारत ने G20 समिट को लीड किया था, तब थीम रखा था- ववन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर। हमारे इन प्रयासों में वसुधैव कुटुंबकम की धारणा जुड़ी हुई है।”