PM Modi Ramanathapuram Visit News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका का दौरा पूरा करके तमिलनाडु पहुंचे हैं। यहां उन्होंने रामेश्वरम के रामनाथपुरम में न्यू पम्बन ब्रिज का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने तमिलनाडु के विकास को लेकर भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर जमकर निशाना साधा। तमिलनाडु के रामेश्वरम में पंबन ब्रिज का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया गया। तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी इस दौरान मौजूद थे।
पीएम मोदी ने दी रामनवमी की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज रामनवमी का पावन पर्व है, अब से कुछ समय पहले अयोध्या में भव्य राम मंदिर में राम लला का सूर्य की किरणों ने भव्य तिलक किया है। भगवान श्री राम का जीवन, उनके राज से मिलने वाली सुशासन की प्रेरणा राष्ट्र निर्माण का बड़ा आधार है।”
“भारत रत्न डॉ. कलाम की भूमि” – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह भारत रत्न डॉ. कलाम की भूमि है, उनके जीवन ने हमें दिखाया कि विज्ञान और अध्यात्म एक दूसरे के पूरक हैं। इसी तरह रामेश्वरम के लिए नया पंबन ब्रिज प्रौद्योगिकी और परंपराओं को एक साथ कीलाता है।”
अर्थव्यवस्था को लेकर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “पिछले 10 वर्षों में भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था का आकार दोगुना कर लिया है। इतनी तेज़ वृद्धि का एक बड़ा कारण हमारा बेहतरीन आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर है। पिछले 10 वर्षों में हमने रेलवे, सड़क, एयरपोर्ट, बंदरगाह, बिजली, पानी, गैस पाइपलाइन जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट को लगभग 6 गुना बढ़ाया है।”
विकास पर बोले पीएम मोदी
विकास पर बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश में मेगा प्रोजेक्ट्स पर बहुत तेज गति से काम हो रहा है। अगर आप उत्तर में देखेंगे तो दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज में से एक चेनाब ब्रिज जम्मू-कश्मीर में बनाया गया है। अगर आप पश्चिम में जाएंगे तो देश का सबसे लंबा समुद्री पुल, अटल सेतु, मुंबई में बनाया गया है। अगर आप पूर्व में जाएंगे तो आपको असम में बोगीबील ब्रिज दिखेगा और अगर आप दक्षिण में आएंगे तो दुनिया के कुछ वर्टिकल लिफ्ट ब्रिजों में से एक पंबन ब्रिज का निर्माण पूरा हो चुका है।”
इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी की पीएम मोदी ने बात
पीएम मोदी ने कहा, “बीते दशक में भारत ने सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी रिकॉर्ड निवेश किया है। बीते 10 सालों में 4 करोड़ से ज्यादा पक्के घर देश भर के गरीब परिवारों को मिले हैं। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 12 लाख से ज्यादा पक्के घर यहां तमिलनाडु में मेरे गरीब परिवार के भाई-बहनों को मिले हैं।”