Prayagraj-Ayodhya Road Accident : उत्तर-प्रदेश (Uttar-Pradesh) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में एक सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। साथ ही 3 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। यह हादसा अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है। इस हादसे में बिहार, झारखंड और कोलकता से श्रद्धालु आ रहे थे। सभी अयोध्या (Ayodhya) रामलला के दर्शन करने के बाद महाकुंभ प्रयागराज (Prayagraj) संगम में स्नान के लिए जा रहे थे।
प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं के साथ हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, यह भीषण सड़क हादसा कोतवाली इलाके के राजगढ़ गांव के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हादसे की वजह की भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सभी घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
पुलिस ने दी घटना की जानकारी
पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि “चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। मृतक झारखंड, बिहार और टीटागढ़ कोलकता से ताल्लुक रखते थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिवार के सदस्यों को भी सूचित कर दिया गया है।