Punjab Jalandhar News: पंजाब के जालंधर में इंटेलिजेंस की टीम ने एक बड़ी साजिश के नाकाम कर दिया है। यहां पुलिस थानों पर होने वाले रॉकेट लांचर से अटैक की खबर थी। जिसको समय रहते नाकामयाब कर दिया गया है। साथ ही आतंकवादियों के इरादों पर पानी फेर दिया है। काउंटर इंटेलीजेंस की टीम ने भारी मात्रा में RDX और रॉकेट लांचर बरामद किए हैं।
इंटेलिजेंस ने 4 लोगों को किया गिरफतार
जानकारी के मुताबिक, इंटेलिजेंस की टीम ने यह खेप जालंधर कपूरथला हाईवे पर सुभानपुर से बरामद की है। इंटेलीजेंस के एआईजी नवजोत सिंह महल के नेतृत्व में यह ऑपरेशन चलाया गया है। ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने टांडा के रहने वाले दो सगे भाइयों के साथ कुल 4 लोगों गिरफतार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी पुलिस थाने और बड़ी हस्तियों को रॉकेट लांचर से निशाना बनाने वाले थे। इस बात की जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी ने दी है।
#BreakingNews | पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता
➡️ आतंकी गोल्डी ढिल्लों के 2 करीबी गुर्गे गिरफ्तार@PunjabPoliceInd #police #punjab #Jantantratv #HindiNews #LatestNews #UPDATE pic.twitter.com/RjpG9RUd5t
— Jantantra Tv (@JantantraTv) April 13, 2025
डीजीपी ने दी घटना की जानकारी
डीजीपी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि “एक बड़ी सफलता में काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने जर्मनी स्थित गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों द्वारा संचालित आतंकी मॉड्यूल के प्रमुख गुर्गों जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी गोल्डी ढिल्लों गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का बेहद करीबी है। शांति और सद्भाव बिगाड़ने की साजिश कर रहे पाकिस्तान की ISI की योजना पर इंटेलिजेंस की टीम ने पानी फेर दिया है।”
मोहाली में दर्ज की गई FIR
छापेमारी के दौरान इंटेलिजेंस को 2.8 किलोग्राम IED, 1.6 किलोग्राम RDX और 1 रिमोट कंट्रोल बरामद किया है। NIA ने गोल्डी ढिल्लों पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। इस घटना को देखते हुए विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत PS SSOC, मोहाली में FIR दर्ज की गई है।